सिवान : विद्या भवन महिला महाविद्यालय ,सिवान में छात्राओं के मार्गदर्शन के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार ,सिवान के द्वारा एक व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर चंद्रभूषण सिंह ने की इस कार्यक्रम का संयोजन गाइडेंस एंड काउंसिल कमिटी के तत्वाधान में दर्शनशास्त्र विभाग की डॉक्टर पूजा कुमारी ने किया .कार्यक्रम का आयोजन छात्राओं में लीगल अवेयरनेस बढ़ाने तहत किया गया।
मुख्य वक्ता के रूप में ईश्वर चंद महाराज, अधिवक्ता ,लोक अदालत सिवान उपस्थित रहें ,उनके साथ में अनिता कुमारी गुप्ता ,P L B,लोक अदालत, सिवान की उपस्थिति रही. इन्होंने अपने व्याख्यान में छात्राओं को विधिक संबंधी बहुत सारी जानकारी दी, किसी भी कानूनी कार्रवाई से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर एवं “कैसे उसका इस्तेमाल करना है “समझाते हुए उन्होंने बताया कि लोक अदालत में किसी भी प्रकार के मामलों की सुनवाई आवेदन के उपरांत सरलता से उपलब्ध रहता है.
वैसे लोग जिनकी वार्षिक आमदनी डेढ़ लाख रुपए से कम है, उनको किसी भी प्रकार की फीस भी नहीं देनी होती है, घरेलू एवं विभिन्न मामलों में कैसे कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए छात्राओं के विभिन्न शंकाओं का समाधान भी किया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकों में डॉक्टर रिता शर्मा ,डॉक्टर अंशिका सिंह, स्वाति सिन्हा, डॉ अर्चना कुमारी ,डॉ पूजा तिवारी ,डॉ धनेश राम, डॉक्टर हुमा कमल, डॉ शरवत आफ़रीन, समसुल आरफीन, बद्दीउजमा ,समेत कन्हैया प्रसाद यादव,आदि की उपस्थिति रही। छात्राओं में सानिया, खातून ,अंशु ,बेबी, छोटी ,प्रियंका, निकिता ,निशा ,अंजुम, शिल्पी ,सोनी, मुस्कान ,नगमा, रिंपी, मोनिका ,मनीषा, अनु की उपस्थित रहे ।
