CHHAPRA DESK – सारण जिले के रसूलपुर थाना अंतर्गत चनचौरा बाजार पर आज बीडीसी ने एक व्यक्ति के गले पर चाकू से वार कर दिया. जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर किया गया है. वहीं इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए रसूलपुर थाना अध्यक्ष ने आरोपी बीडीसी को गिरफ्तार कर लिया है. चाकू लगने से जख्मी व्यक्ति स्थानीय निवासी कलाम अंसारी बताया गया है. बताया जा रहा है कि चनचौरा बाजार स्थित चाय की दुकान पर बात-बात में कलाम अंसारी का स्थानीय बीडीसी विकास गुप्ता के साथ विवाद हुआ और फिर विवाद को लेकर चाकू बाजी की घटना हुई है.
इस विषय प्रसारण इसी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि रसूलपुर थाना अंतर्गत चनचौरा निवासी के बीडीसी विकास गुप्ता के द्वारा कलाम अंसारी के गले पर चाकू से वार करने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच बीडीसी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से चाकू भी बरामद किया गया है. वही जख्मी का इलाज चल रहा है. इलोजोपरांत उहकी स्थिति सामान्य है. इस संबंध में थाना पुलिस टीम द्वारा सभी बिन्दुओं पर जांच हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. वर्तमान में स्थिति सामान्य है.