मुज़फ़्फ़रपुर: संत गाडगे बाबा की 149वीं जयंती पर एक प्रयास मंच ने किया सम्मान समारोह का आयोजन

आज सामाजिक संगठन “एक प्रयास मंच” द्वारा संत गाडगे बाबा की 149वीं जयंती के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गुदरी बहलखाना रोड स्थित एक प्रयास मंच कार्यालय में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के संस्थापक संजय रजक ने की। उन्होंने बताया कि संत गाडगे बाबा, जो एक महान समाज सुधारक और शिक्षक थे, का जन्म 23 फरवरी 1876 को महाराष्ट्र के अमरावती जिले के अंजनगांव सुरजी तालुका के शेडगावो ग्राम में हुआ था। उन्होंने अपने पूरे जीवन में समाज सुधार और शिक्षा के प्रसार के लिए कार्य किया।

कार्यक्रम में संत गाडगे बाबा के समाज सुधार कार्यों को याद किया गया। बताया गया कि बाबा शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते थे और उन्होंने 21 शिक्षण संस्थानों एवं 100 से अधिक सामाजिक संस्थानों की स्थापना की। उन्होंने गांव-गांव जाकर सफाई अभियान चलाया और मिलने वाले दान से स्कूल, अस्पताल, धर्मशालाएं, गौशालाएं और छात्रावास बनवाए।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने संत गाडगे बाबा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही, पठन सामग्री वितरण कर शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देने का संकल्प लिया गया, ताकि समाज में शिक्षा का प्रकाश फैले।

इस अवसर पर रमेश रजक, विश्वनाथ रजक, शिवकुमारी देवी, मोनी देवी, मीना देवी, राजा रजक, जीत रजक सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

संत गाडगे बाबा की शिक्षाएं आज भी समाज के लिए प्रासंगिक हैं। उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाज को शिक्षित और स्वच्छ बनाने का यह प्रयास सराहनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *