Samastipur News : आवास योजना में रिश्वत मांगे जाने के विरोध में प्रदर्शन, आक्रोशित लोगों ने प्रखंड कार्यालय का किया घेराव.

Samastipur News : समस्तीपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार से आजिज होकर अब लोगों ने विरोध प्रर्दशन करना शुरू कर दिया है। सोमवार को जिले के सिंघिया प्रखंड के बिष्णुपुर डीहा पंचायत के सैकड़ों लोग जुलूस निकालकर प्रखंड कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान लोगों ने आवास सहायक सहित पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य व विकास मित्रों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान आक्रोशित लोगों ने करीब एक घंटा तक प्रखंड कार्यालय में जमकर हंगामा किया। लोगों काआरोप है कि चौपाल जाति एससी आरक्षण कोटि के अंतर्गत आता है। जबकि पंचायत के कुछ जनप्रतिनिधि व विकास मित्र सर्वे के लगे कर्मी को भ्रमित कर चौपाल जाति के पात्र लोगों का नाम आवास सूचि में जोड़ने के लिए टाल मटोल कर रहे हैं।

आक्रोशित लोगों का कहना है कि आवास योजना के लाभार्थी सूचि में नाम जोड़ने के लिए आवास सहायक द्वारा उनसे 2000 की घूस की मांग की जा रही है और पैसा नहीं देने पर योजना से वंचित कर देने की धमकी दी जा रही है।

इधर इस संदर्भ सर्वे कार्य में लगे पंचायत के आवास सहायिका सीमा कुमारी ने बताया कि लोगों द्वारा लगाया जा रहा आरोप गलत है। दरअसल पूर्व में जानकारी के अभाव में उनका नाम नहीं जोड़ा गया था, लेकिन बाद में आदेश की कॉपी मिलते ही गांव जाकर लोगों का नाम जोड़ने का काम किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *