सेवानिवृत्त मुख्य महा डाक अध्यक्ष के लिए सम्मान समारोह का हुआ आयोजन चांदी का मुकुट देकर किया गया सम्मानित

Barbigha-शिद्दत से किया गया मेहनत का प्राय: रंग दिखाई देता है.इसी सोच के साथ डाक विभाग में काम करते हुए जब बेरोजगार ग्रामीणों को स्थानीय उत्पादन के निर्यात के लिए जब प्रेरित किया गया तो आज बिहार भारत के अग्रगण्य निर्यातक राज्यों में शुमार हो गया.उक्त बातें मुख्य महा डाक अधीक्षक द्वारा क्षेत्र के सुभानपुर गांव में अपने विदाई समारोह में सैकड़ो ग्रामीणों के बीच कही गई.

उन्होंने बताया कि उनके पदभार ग्रहण करने के समय निर्यात के मामले में बिहार का योगदान दशमलव पांच दो प्रतिशत था जो बढ़कर साढ़े तेरह प्रतिशत हो गया है. निर्यात के मामले में बिहार पूरे देश में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.सेवानिवृत् मुख्य महा डाक अधीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि उनके कार्यकाल में सबसे अधिक डाक कार्यालय का आरंभ कराया गया.सरकार के इस विभाग द्वारा अभूतपूर्व राजस्व की प्राप्ति हो रही है

नवादा के खनमा गाँव मे खोला गया डाकघर देश का ऐसा पहला डाकघर है जो किसी व्यक्ति ( बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह)के नाम पर है.समारोह के मुख्य आयोजन करता एवं डाक विभाग के कर्मी अरुण कुमार द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अनिल कुमार को पुष्प कुछ अंग वस्त्र एवं चांदी का मुकुट देकर सम्मानित किया गया.

अरुण कुमार के पुत्र सूरज कुमार द्वारा उनके कार्यकाल के महत्वपूर्ण क्षणों से संबंधित तस्वीरें को एक एल्बम में कैद अनिल कुमार को सप्रेम भेट भी किया गया.इस मौके पर नालंदा डिवीजन के डाक अधीक्षक कुंदन कुमार एवं नवादा डिवीजन के डाक अधीक्षक नीरज चौधरी सहायक डाक अधीक्षक विकास कुमार तथा शैलेंद्र चौधरी के साथ-साथ जन सुराज पार्टी के जिला अध्यक्ष सह मुखिया डॉ दीपक कुमार पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह, आदि लोग मौजूद थे.

कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए गणनायक मिश्र ने अनिल कुमार के विद्यार्थी कल से सेवा कल तक की जीवन रेखा को विस्तार से बताते हुए युवाओं को इससे प्रेरणा लेने की नसीहत दी. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद सीमित लोगों के बीच होली मिलन समारोह का आयोजन भी किया गया. सेवानिवृत मुख्य महा डाक अधीक्षक अनिल कुमार द्वारा लोगों को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *