31 मार्च तक राशन कार्ड से आधार सीडिंग कराना अनिवार्य है। इसको लेकर नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आधार सीडिंग नहीं कराने पर राशन कार्ड स्वतः रद हो जाएगा। खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आने वाले सभी लाभार्थियों को राशन कार्ड से आधार सीडिंग कराना होगा। ऐसा नहीं करने पर लाभुकों को राशन नहीं मिलेगा।

राज्य में जिन राशन कार्डधारकों ने आधार सीडिंग नहीं कराया है, उनके लिए राशन कार्ड से आधार सीडिंग कराने का यह आखिरी मौका है।

सरकार ने 31 मार्च तक राशन कार्ड से आधार सीडिंग कराने की सुविधा दी है। इसके बाद जिन लाभुकों का राशन कार्ड से आधार लिंक नहीं होगा, उनका राशन कार्ड स्वत रद हो जाएगा।

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने जारी किया नया दिशा-निर्देश
इस संबंध में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने सभी जिलों काे दिशा-निर्देश जारी किया है। निर्देश के मुताबिक खाद्य सुरक्षा योजना के दायरे में शामिल हर लाभुक का राशन कार्ड से आधार सीडिंग कराना अनिवार्य है।

