Darbhanga SSP Jagunath Reddy छोड़ेंगे नहीं…Darbhanga SSP Jagunath Reddy छोड़ेंगे नहीं…गाड़ी में सोते मिले चालक Naval और सिपाही Deepak…,ASI Krishna Kumar Singh तो नप गए…Suspended

दरभंगा: डायल 112 वाहन पर तैनात पुलिसकर्मी निलंबित, दो से स्पष्टीकरण की मांग

कर्तव्य में लापरवाही पर कार्रवाई

प्रभास रंजन। दरभंगा के SSP Jagunath Reddy का एक्शन तत्काल दिखता है। रूकता नहीं है। पुलिस धर्म में कोताही इन्हें बर्दाश्त नहीं है। इसी का नतीजा मंगलवार की सुबह दिखा। जब, दरभंगा पुलिस प्रशासन ने कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर सअनि कृष्णा कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है।

✔ पुलिस चेकिंग के दौरान मिली लापरवाही
24 फरवरी 2025 को प्रातः 5:00 बजे वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्‌डी के निरीक्षण के दौरान बहादुरपुर थाना अंतर्गत एकमी चौक के पास डायल 112 वाहन पर तैनात पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब पाए गए।

✔ तत्काल निलंबन और मुख्यालय तबादला

  • सअनि कृष्णा कुमार सिंह की अनुपस्थिति के चलते उन्हें तत्काल निलंबित कर पुलिस केंद्र, दरभंगा स्थानांतरित कर दिया गया।
  • सिपाही 509 दीपक कुमार और चालक सैप नवल किशोर सिंह को गाड़ी में सोते हुए पाए जाने पर स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

✔ पुलिस प्रशासन की सख्ती
इस कार्रवाई को पुलिस प्रशासन में अनुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *