Bihar Land Survey: दरभंगा में भूमि सर्वेक्षण का कार्य शुरू, बन गया Darbhanga अव्वल

भूमि सर्वेक्षण की प्रगति: दरभंगा अव्वल, आठ प्रमंडलों में सर्वर एक्टिव, देखते ही देखते दरभंगा बन गया सिरमौर

बिहार में भूमि सर्वे को लेकर हर घर में सरगर्मी है। हर कोई जानना चाहता है। क्या होगा? इसके तहत, अब मार्च में जहां भूमि सर्वे के लिए सरकार कैंप लगाने वाली है। वहीं, दूसरे चरण के अठारह जिलों में दूसरे चरण में कार्य तेजी पर हैं। यह वैसे जिले हैं जहां अगस्त, 2024 में ही भूमि सर्वेक्षण का कार्य शुरू हो चुका है। इनमें दरभंगा का भी नाम शामिल है। इतना ही नहीं, दरभंगा का ग्राफ सबसे ऊपर भी है। आइए जानते हैं विस्तार से खबर

✔ 8 प्रमंडलों में सर्वेक्षण कार्य हुआ तेज
राज्य के 9 में से 8 प्रमंडलों में सर्वेक्षण कार्य के सर्वर सुचारू रूप से काम करने लगे हैं।

✔ 18 बड़े जिलों में भूमि सर्वेक्षण जारी
दूसरे चरण के भूमि सर्वेक्षण में शामिल जिले:
मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, वैशाली, पटना, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, बक्सर, सारण, सीवान, गोपालगंज, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, गया, औरंगाबाद, नवादा और भागलपुर।

✔ 79.42 लाख स्वघोषणाएं दर्ज

  • ऑनलाइन माध्यम से: 46,41,796
  • शिविरों में ऑफलाइन प्राप्त: 33,00,437
  • ऑफलाइन में से ऑनलाइन किया गया: 24,29,756
  • ऑनलाइन प्रक्रिया लंबित: 8,70,681

✔ एक सप्ताह में लंबित कार्य पूरा करने का निर्देश
भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशक कमलेश कुमार सिंह ने राजस्व सर्वे प्रशिक्षण संस्थान, शास्त्रीनगर में समीक्षा बैठक में सभी बंदोबस्त पदाधिकारियों को अगले एक सप्ताह में लंबित स्वघोषणाओं को ऑनलाइन करने का निर्देश दिया।

✔ दरभंगा सर्वेक्षण में अव्वल

  • दरभंगा जिले में अब तक कुल 7,50,989 स्वघोषणाएं दर्ज
  • रैयतों द्वारा सीधे ऑनलाइन: 6,30,832

भूमि सर्वेक्षण में दरभंगा की सर्वाधिक संतोषजनक प्रगति राज्य के अन्य जिलों के लिए मिसाल बन रही है। इन सभी 18 जिलों में कुल मिलाकर अंचल और मौजा हैं। ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों को मिलाकर दूसरे चरण में अबतक जमा स्वघोषणा की कुल संख्या 7942233.00 हो चुकी है। इनमें 4641796.00 स्वघोषणा रैयतों की ओर से ऑनलाइन माध्यम से अपलोड किया गया है। शिविर स्तर पर ऑफलाइन माध्यम से कुल 3300437.00 स्वघोषणा प्राप्त हुई है। इसमें, 2429756.00 स्वघोषणा को ऑनलाइन किया जा चुका है। अन्य 870681.00 स्वघोषणा को ऑनलाइन किया जाना बाकी है।

स्वघोषणा की प्रगति की जिलावार समीक्षा

अगले एक सप्ताह में इन्हें ऑनलाइन करने का लक्ष्य सभी बंदोबस्त पदाधिकारियों को दिया।  भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशक कमलेश कुमार सिंह ने शास्त्रीनगर स्थित राजस्व सर्वे प्रशिक्षण संस्थान में स्वघोषणा की प्रगति की जिलावार समीक्षा की। दूसरे चरण के जिन 18 जिलों में भूमि सर्वेक्षण का काम शुरू हुआ है।

दरभंगा में ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से आज तक कुल

इनमें सर्वाधिक संतोष जनक प्रगति दरभंगा जिले की रही। जिले में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से आजतक कुल 750989.00 स्वघोषणा प्राप्त है। इनमें से रैयतों की ओर से सीधे ऑनलाइन माध्यम से 630832.00 स्वघोषणा को समर्पित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *