अंकित सिंह,भरगामा(अररिया)
विधि व्यवस्था संधारण एवं अपराध नियंत्रण के लिए अररिया पुलिस की पहल से भरगामा थाना इलाके में दो नए टीओपी थाना की शुरुआत होने जा रही है। जानकारी के अनुसार पहला टीओपी की स्थापना वीरनगर पूरब पंचायत स्थित टपरा में या धनेश्वरी पंचायत स्थित चरैया में और दूसरा टीओपी की स्थापना सिरसिया हनुमानगंज पंचायत स्थित महथावा में या जयनगर में की जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर दो अलग-अलग जगहों पर अपराध नियंत्रण के लिए टीओपी थाना बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ये इलाके संवेदनशील हैं,जिसको मद्देनजर रखते हुए दो टीओपी की स्थापना की जानी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगातार आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। टीओपी निर्माण को लेकर जमीन देख ली गई है। संभवतः एक से दो महीने में इसकी शुरुआत हो जाएगी।
जब ये दोनों टीओपी की शुरुआत होगी तो उन इलाके के लोगों को अपनी समस्या को लेकर भरगामा थाने में आने की आवश्यकता नहीं होगी। स्थानीय लोग अपनी नजदीकी टीओपी जाकर विभिन्न प्रकार की शिकायत दर्ज करा सकेंगे। बताया गया कि प्रत्येक टीओपी में इंस्पेक्टर या दरोगा रैंक के पदाधिकारी के अलावे पांच पुलिसकर्मी की प्रतिनुक्ति की जायगी। इसके अलावा 112 एमर्जेंजेंसी पुलिस बल का भी सहयोग रहेगा। उक्त दोनों टीओपी की स्थापना हो जाने से पुलिस को संबधित क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारण एवं अपराध नियंत्रण में काफी मदद मिलेगी।
इस संदर्भ में एसपी अमित रंजन ने बताया कि नये टीओपी को लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त दोनों टीओपी स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य भरगामा थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था संधारण एवं अपराध नियंत्रण है। टीओपी के जरिए छोटे-छोटे और सामान्य स्तर के विवाद हल किए जाएंगे। आसपास हुई किसी भी घटना की सूचना पर पुलिस जल्द पहुंच जाएगी। टीओपी की स्थापना हो जाने से छोटी-छोटी बातों को लेकर भरगामा थाना पर पड़ने वाला अतिरिक्त बोझ कम होगा। टीओपी में तैनात कर्मी अपने सबंधित क्षेत्र में लोगों से नियमित संपर्क में रहेंगे। जिससे पुलिस और आम लोगों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होगा।