नूरसराय ट्रक लूटकांड का ईनामी कैला 5 माह बाद जहानाबाद में धराया

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा पुलिस ने नूरसराय ट्रक लूटकांड के मुख्य आरोपी और 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश राकेश कुमार उर्फ कजला उर्फ कैला को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। यह गिरफ्तारी जहानाबाद जिले से की गई है।

सदर डीएसपी 2 संजय कुमार जसवाल के अनुसार विगत 6 सितंबर 2024 की रात 9:15 बजे नूरसराय थाना क्षेत्र में हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी का माल लदे एक ट्रक को अज्ञात अपराधियों ने लूट लिया था। इस घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मनीष कुमार उर्फ अमित कुमार, संतोष कुमार और विक्की कुमार नामक तीन आरोपियों को लूटे गए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें 10 सितंबर 2024 को जेल भेजा गया था।

इस लूटकांड का मुख्य आरोपी राकेश कुमार उर्फ कजला उर्फ कैला उस समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जहानाबाद जिले में छापा मारकर राकेश कुमार को गिरफ्तार किया। कैला पर न केवल इस लूटकांड का आरोप है, बल्कि उसके खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। जहानाबाद महिला थाने में उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट और एससी/एसटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज है।

इस कार्रवाई में पुलिस अवर निरीक्षक रजनीश कुमार, थानाध्यक्ष नूरसराय थाना, पुलिस अवर निरीक्षक रमेश पासवान, राजू कुमार, राकेश कुमार, अनिल पासवान सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *