सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बाँका की रिपोर्ट…
बिहार/बाँका। बांका जिले के खेसर थाना की पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को रामसरैया बैंक पर देशी महुआ शराब के नशे में आने जाने बाले लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा था। की इसी बिच लोगों द्वार इसकी सुचना खेसर थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण को दिया गया। सुचना पाते ही थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण पुलिस बल के सहयोग से मौके पर ही रामसरैया चैक पर से दोनों शराबी को गिरफ्तार करते हुए थाना लाया गया। जहां पुछ ताछ के दौरान दोनों ने एक एक कर अपना नाम रीतू राज तथा दुसरे ने गौरब कुमार साकीन पपरेबा थाना खेसर जिला बांका बताया गया है। दोनों शराबी का फुल्लीडुमर अस्पताल में जांच कराते हुए जुर्माना हेतु बांका न्यायालय भेज दिया गया है।