8 महीने से लापता व्यक्ति की गांव वापसी, ग्रामीणों ने चोर समझकर पीटा, पुलिस भी रह गई दंग

मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब लंबे समय से लापता एक व्यक्ति अचानक अपने गांव लौटा। देर रात गांव में पहुंचते ही ग्रामीणों ने उसे पहचान नहीं पाया और चोर समझकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को ग्रामीणों से छुड़ाकर थाने ले आई।

पुलिस भी रह गई दंग, निकला अपहरण की साजिश का मास्टरमाइंड

थाने लाकर जब पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो जो जानकारी सामने आई, उसने पुलिस को भी हैरान कर दिया। यह वही व्यक्ति था, जो आठ महीने पहले खुद के अपहरण की झूठी साजिश रचकर गायब हो गया था। उसने अपने बेटे से अपहरण का मामला दर्ज करवा दिया था, जिससे पुलिस भी गुमराह हो गई थी।

कैसे गायब हुआ था मो. नदीम अहमद?

जानकारी के अनुसार, 25 मई 2024 को तारापुर थाना क्षेत्र के लखनपुर निवासी मो. नदीम अहमद, जो कि सीसीए-3 का आरोपी था, हेमजापुर थाना में हाजिरी देने गया था। लेकिन उसने बिना हाजिरी बनाए ही थाना छोड़ दिया। पुलिस द्वारा की गई जांच में थाना के सीसीटीवी फुटेज में उसे बाहर जाते हुए देखा गया, लेकिन वह अपने घर लखनपुर नहीं लौटा।

बेटे ने पुलिस में दर्ज कराई अपहरण की झूठी रिपोर्ट

जब नदीम अहमद कई दिनों तक घर नहीं लौटा, तो उसके बेटे मो. शाहीम अहमद ने हेमजापुर थाना में अपने पिता के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने दावा किया कि उर्दू मध्य विद्यालय लखनपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित पांच लोगों ने उसके पिता का अपहरण कर लिया है और उनकी हत्या की साजिश रची गई है।

तकनीकी जांच में खुला फर्जीवाड़ा

मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि जब पुलिस ने इस मामले की गहराई से जांच की, तो यह पूरा मामला फर्जी निकला। तकनीकी अनुसंधान में पता चला कि मो. नदीम अहमद ने खुद ही अपने अपहरण की साजिश रची थी। पुलिस ने जब बेटे मो. शाहीम से गहन पूछताछ की, तो उसने स्वीकार किया कि उसने अपने पिता के कहने पर ही झूठी प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

आठ महीने बाद जब लौटा तो ग्रामीणों ने पीट दिया

करीब आठ महीने तक गायब रहने के बाद मो. नदीम अहमद अचानक एक दिन देर रात अपने गांव लखनपुर पहुंचा। लेकिन इतने लंबे समय तक लापता रहने के कारण ग्रामीण उसे पहचान नहीं पाए और उसे चोर समझ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। जब तक लोग असली सच्चाई समझ पाते, तब तक वह बुरी तरह घायल हो चुका था।

पुलिस ने किया गिरफ्तार, होगी कानूनी कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही तारापुर थाना की डायल-112 टीम मौके पर पहुंची और मो. नदीम अहमद को पकड़कर थाने ले गई। बाद में उसे हेमजापुर पुलिस को सौंप दिया गया। मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि झूठे अपहरण के मामले में शामिल मो. नदीम अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मेडिकल जांच और कोर्ट में बयान

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सदर अस्पताल में उसकी मेडिकल जांच कराई। इसके बाद उसे न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराने के लिए पेश किया गया। अब न्यायालय के आदेश के अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

निष्कर्ष

यह पूरा मामला एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा था, जिसमें एक व्यक्ति ने अपने ही अपहरण का झूठा नाटक रचाया और अपने बेटे से झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस की सतर्कता और जांच के बाद इस साजिश का खुलासा हुआ। फिलहाल, मो. नदीम अहमद अब पुलिस की हिरासत में है और न्यायालय के फैसले के आधार पर उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *