हिलसा (नालंदा दर्पण)। परवलपुर बाजार स्थित माँ जगदम्बा ज्वेलर्स की दुकान में हुई लूट की घटना को सुलझाते हुए पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना 26 फरवरी 2025 की शाम को करीब 4:30 बजे घटी थी, जब तीन अज्ञात अपराधी दुकान में घुसकर हथियारों का भय दिखाते हुए आभूषण लूटकर फरार हो गए थे।
घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए परवलपुर थाना में कांड संख्या 28/25 के तहत मामला दर्ज किया और तेज़ी से अनुसंधान शुरू किया। पुलिस की तत्परता और कुशलता से तीनों अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से लूटे गए आभूषण, हथियार, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
बरामद सामग्रियां: दो सोने की सिकड़ियाँ, 30 सोने की अंगूठियाँ, दो देशी कट्टे, चार जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान: हीरा कुमार, निवासी थरथरी बाजार, थाना थरथरी। सद्दाम कुरैशी, निवासी थरथरी। मोहम्मद मुमताज, निवासी माफी, थाना अस्थावां, नालंदा।
इस मामले में पुलिस की विशेष टीम का नेतृत्व हिलसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने किया। इस टीम में पुलिस निरीक्षक, एकंगरसराय, प्रभारी जिला आसूचना इकाई नालंदा के पुनि. आलोक कुमार और उनकी टीम, परवलपुर थाना प्रभारी पप्पु कुमार सिंह और अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।
- मध्याह्न भोजन के अंडे खाते ही 80 बच्चे बीमार, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- बाला मॉडल के तहत जिले में 92 चाइल्ड फ्रेंडली आंगनबाड़ी केंद्र बनकर तैयार
- बिहारशरीफ नगर में फ्लाईओवर के नीचे खाली जगह का बदलेगा नज़ारा
- Golden opportunity: बिहारशरीफ श्रम भवन परिसर में लगेगा नियोजन मार्गदर्शन मेला
- अब निजी तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी खुलेंगे इंटीग्रेटेड मैथ-साइंस लैब