गलत जानकारी समर्पित कर नियुक्त हुए सिपाही को किया गया बर्खास्त


CHHAPRA DESK –  सारण जिलाबल में गलत जानकारी समर्पित कर नियुक्त हुए सिपाही को एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बर्खास्त कर दिया है. एसपी ने बताया कि टी0सी0/733 हरेन्द्र कुमार की नियुक्ति बीते 24 मई 2021 को किया गया था. उनके नियुक्ति उपरान्त चरित्र सत्यापन हेतु दस्तावेज पुलिस अधीक्षक, सारण के कार्यालय से इनके गृह जिला पुलिस अधीक्षक, नालंदा को भेजा गया. पुलिस अधीक्षक, नालंदा द्वारा उक्त अपचारी के चत्रित सत्यापन करते हुए जांच प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक, सारण को उपलब्ध कराया गया, जिसमें उल्लेख किया गया है कि उक्त सिपाही हरेन्द्र कुमार के विरूद्ध हिलसा थाना कांड सं0-140/16 दर्ज है.

Add

जिसमें आरोप पत्र दिनांक 31 मार्च 2017 को न्यायालय में समर्पित किया जा चुका है.उक्त सिपाही द्वारा समर्पित चरित्र सत्यापन में विभाग को स्वयं के संबंध में गलत सूचना उपलब्ध कराया गया तथा गलत जानकारी देकर पुलिस विभाग में नियुक्त हो गये थे. उक्त आरोप के संबंध में सिपाही/733 हरेन्द्र कुमार से मांगी गयी स्पष्टीकरण को असंतोषजनक पाते हुए उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ कर दी गयी है. जिसमें जांच प्राधिकार द्वारा सिपाही/733 हरेन्द्र कुमार को दोषसिद्ध किया गया है. जिसके आधार पर उनके विरूद्ध लगाये गये आरोप के लिए दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त किया गया है.

Loading




67

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *