‌‌‌ देहरादून पब्लिक स्कूल में बाल मेला व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

-छात्रों ने बनाए एक से बढ़कर एक साइंस मॉडल
बक्सर खबर। देहरादून पब्लिक स्कूल जासो रोड में शनिवार को बाल मेला व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ निदेशक मनोज कुमार सिंह, मुख्य अतिथि प्रो अरुण मोहन भारवि, श्रीभगवान पांडेय व प्राध्यापक प्रमोद कुमार ठाकुर आदि ने संयुक्त रूप से किया। कक्षा पांच व उससे ऊपर की कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी में अपने द्वारा तैयार मॉडल सबके सामने रखे। उन्होंने बताया यह उपकरण किस तरह मानव के जीवन को सहज बना सकते हैं।

मशीनों का निर्माण किस तरह किया जाता है। साथ ही विज्ञान का हमारे जीवन में क्या महत्व है। वहीं बाल मेले का आनंद सभी छोटे-बड़े बच्चों ने साथ मिलकर लिया। इस मौके पर अभिभावक भी आमंत्रित थे। निदेशक ने बताया यशस्वी त्रिपाठी, प्रियांशु, रूपम, अनन्या, खुशबू, निधि आदि के मॉडल को सभी ने सराहा। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन संजय सागर व संयोजन परवीन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *