सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्मैक, अवैध हथियार एवं लूटी गई नगद राशि बरामद, 7 अभियुक्त गिरफ्तार

सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्मैक, अवैध हथियार एवं लूटी गई नगद राशि बरामद, 7 अभियुक्त गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्मैक एवं अवैध हथियार एवं लूटी गई नगद राशि बरामद कर 7 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

सारण पुलिस अधीक्षक ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि इसुआपुर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की इसुआपुर बाजार में नव भारती पब्लिक स्कुल के सामने सामुदायिक भवन में कुछ लोग हथियार के साथ अपराध करने की योजना बना रहे है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर पहुँच कर पाया कि सामुदायिक भवन के पास बाहर में तीन मोटरसाइकिल लगा हुआ है तथा कुछ लोग भवन के अंदर आपस में बातचीत कर रहे हैं।

सामुदायिक भवन को चारो तरफ से घेराबंदी कर छापामारी प्रारंभ किया गया। छापामारी के क्रम में 04 अभियुक्तों 1. धीरज मांझी, पिता-महेश मांझी 2. सुरज कुमार, पिता-बलिराम पंडित दोनो सा०-सहवां 3. दीपरंजन कुमार, पिता-शिवकुमार प्रसाद, सा०-इसुआपुर 4. अरमान, पिता-अकबर हुसैन, सा०-नवादा, सभी थाना-इसुआपुर को गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में इसुआपुर थाना कांड सं0- 42/25. दिनांक-28.02.25. धारा-310 (4)/310 (5)/317(4)/317(5) बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 30 (ए) बि०म०नि० दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल, दस जिंदा कारतुस एवं कुल 1 लाख 48 हजार 500 रूप्ये, 54 ग्राम स्मैक एवं 750 मिली० विदेशी शराब तथा अन्य वस्तुओं को जप्त किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पुछताछ के कम में बनियापुर थानान्तर्गत भकुरा भिठ्‌ठी स्थित गृहभेदन से सम्बंधित काड सं0-73/25 मे अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई एवं इनके निशानदेही पर बनियापुर के कांड में संलिप्त मढ़ौरा से स्वर्ण दुकानदार प्रेमशंकर प्रसाद को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार प्रेमशंकर प्रसाद से पुछताछ के आधार पर छपरा साहेबगंज से स्वर्ण कारिगर गजानन माने, पिता-शिवाजी माने, सा०-साहेबगंज, थाना-नगर स्थायी पता करंजे, थाना-खानपुर, जिला-सांगली (महाराष्ट्र) को सोना एवं चांदी गलाने वाले औजार एवं अन्य वस्तुओं के साथ गिरफ्तार किया गया एवं इनके निशानदेही पर रविन्द्र कुमार, पिता नमुना साह, सा०-सहवां, थाना-इसुआपुर को गिरफ्तार किया जिनके द्वारा लूटे गये या चोरी किये गये स्वर्ण आभुषणों को गलवाने का काम कराया जाता था।

गिरफ्तार अभियुक्त दीपरंजन कुमार के घर से बनियापुर कांड सं0-73/25 मे चोरी किये गये 03 लाख 02 हजार 500 रूपये एवं अन्य स्वर्ण आभुषण भी बरामद किये गये है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. सूरज कुमार, पिता-बलिराम पंडित, साकिन- सहवा, थाना इसुआपुर, जिला- सारण।

2. धीरज कुमार, पिता महेश मांझी, साकिन- सहवा, थाना- इसुआपुर, जिला- सारण।

3. अरमान बाबू, पिता अकबर हुसैन, साकिन- नवाद, थाना- इसुआपुर, जिला- सारण।

4. रविन्द्र कुमार, पिता नमूना साह, साकिन- सहव, थाना- इसुआपुर, जिला- सारण।

5. दीपरंजन, पिता- शिवकुमार प्रसाद, साकिन इसुआपुर, थाना- इसुआपुर, जिला- सारण।

6. गजानन माणे, पिता शिवजी माणे, साकिन- साहेबगंज, थाना नगर, जिला- सारण।

7. प्रेमशंकर प्रसाद, पिता यादवलाल प्रसाद, साकिन मढ़ौरा, थाना मढौरा, जिला- सारण।

गिरफ्तार अभियुक्त सूरज कुमार का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास

पर थाना कांड सं0- 56/22, दिनांक-28.03.22, धारा 37 (बी) (सी) बि०म०नि०।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *