नगरनौसा (राहुल राज)। नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के ग्राम खपूरा में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। डकैती की योजना बनाते हुए कुल 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए।
बीते 1 मार्च की रात नगरनौसा थाना के थानाध्यक्ष पंकज कुमार पवन लूट की घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के उद्देश्य से क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि ग्राम खपूरा में पूर्व मुखिया बब्लू कुमार के घर पर कुछ अपराधकर्मी एकत्रित हो रहे हैं और डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ तत्काल कार्रवाई की।
सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने बब्लू मुखिया के घर पर छापा मारा। जहां 6 अपराधियों को डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा 4 नाबालिगों को विधि विरुद्ध कार्य में संलिप्त पाए जाने पर हिरासत में लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से कुल 10 मोबाइल फोन, एक देसी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, और एक शटर काटने वाला कटर बरामद किया गया। पुलिस ने विधिवत जप्ती सूची बनाकर सभी सामानों को जब्त कर लिया।
अभियुक्तों के नाम और पते: विक्की कुमार उर्फ अवारा गोप, पिता- अखिलेश कुमार, निवासी- भरावपर, थाना नगरनौसा। गौरव कुमार उर्फ धोनी, पिता- बब्लू मुखिया, निवासी- खपूरा, थाना नगरनौसा। रोहित कुमार, पिता- श्रवण पासवान, निवासी- कंगालीविगहा, थाना नगरनौसा। मनीष कुमार, पिता- विनय प्रसाद, निवासी- खपूरा, थाना नगरनौसा। पवन कुमार, पिता- शिवकुमार प्रसाद, निवासी- मोहिउदीनपुर, थाना नगरनौसा। शिवा कुमार, पिता- रमेश कुमार, निवासी- कंगालीविगहा, थाना नगरनौसा।
अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नगरनौसा थाना में कांड संख्या 45/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। जबकि नाबालिगों को विधि विरुद्ध प्रक्रिया के तहत निरूद्ध किया गया है। नगरनौसा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से अपराधियों के मंसूबे धरे रह गए और एक बड़ी वारदात होने से पहले ही टाल दी गई।
- राजगीर नगर परिषद में शामिल गांवों की बदहाली बरकरार, विकास से कोसों दूर ग्रामीण
- नालंदा में यहां त्रेता युग और रामायण काल से जुड़ा मिला अनोखा साक्ष्य
- फेसबुक पेज पर फर्जी फाइनेंस कंपनी बनाकर ठगी का आरोपी गिरफ्तार
- मध्याह्न भोजन के अंडे खाते ही 80 बच्चे बीमार, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- बाला मॉडल के तहत जिले में 92 चाइल्ड फ्रेंडली आंगनबाड़ी केंद्र बनकर तैयार