Darbhanga Police का बड़ा Action, जब्त स्कूटी को ‘ निजी ‘ उपयोग में लाना पड़ा भारी, VIDEO VIRAL – 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड!

प्रभाष रंजन, दरभंगा | एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने लहेरियासराय थाना के एएसआई ओमप्रकाश यादव और महिला सिपाही रम्भा कुमारी को निलंबित कर दिया है।

🔹 स्कूटी जप्त कर किया निजी उपयोग

📌 वाहन चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट स्कूटी सवार युवक को पकड़ा गया था
📌 एएसआई ओमप्रकाश यादव ने स्कूटी जप्त कर थाने में खड़ा कर दिया
📌 लेकिन युवक को गाड़ी नहीं लौटाई गई, न ही जांच की गई कि स्कूटी किसके नाम पर है
📌 महिला सिपाही रम्भा कुमारी ने स्कूटी को अपने सरकारी आवास पर रख लिया
📌 नंबर प्लेट हटाकर “पुलिस” लिख दिया और निजी इस्तेमाल करने लगी
📌 महिला सिपाही के पति द्वारा स्कूटी चलाने का वीडियो वायरल हुआ

🔹 जांच में पुष्टि, दोनों पर कार्रवाई

📌 एसएसपी ने लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार को जांच का आदेश दिया
📌 जांच में मामला सही पाया गया, स्कूटी महिला सिपाही के सरकारी आवास से बरामद हुई
📌 थानाध्यक्ष की रिपोर्ट के आधार पर एएसआई और महिला सिपाही निलंबित
📌 थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है

🔹 गंभीर सवाल और आगे की कार्रवाई

📌 थाना में जब्त वाहनों का दुरुपयोग कैसे हुआ?
📌 युवक की स्कूटी लौटाने में देरी क्यों की गई?
📌 क्या अन्य जब्त वाहनों का भी इसी तरह इस्तेमाल हो रहा है?

एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि सीसीटीवी फुटेज की विस्तृत जांच के बाद और भी विभागीय कार्रवाई की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *