Road Accident : समस्तीपुर में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को शहर के मोहनपुर, वारिसनगर के माधोपुर और अंगार थाना क्षेत्र के राजेश्वर चौक के पास हुए सड़क हादसों में 6 लोग जख्मी हो गए। जिनमें जख्मी चार लोगों की हालत गंभीर है जिसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना समस्तीपुर शहर के मोहनपुर के पास हुई, जहां दो चार पहिया वाहनों के बीच हुई टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी लोगों में एक ही पहचान दलसिंहसराय निवासी उत्पल कुमार और सरायरंजन थाना क्षेत्र के झखड़ा गांव निवासी आशुतोष कुमार के रूप में की गई है। बताया गया कि ये दोनों समस्तीपुर से कार पर सवार होकर बारात में शामिल होने दलसिंहसराय जा रहे थे। इसी दौरान मोहनपुर में सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई। इस घटना में जख्मी आशुतोष की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसे पटना रेफर कर दिया गया है।
वहीं दूसरी घटना जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के पास की है, जहां बाइक और साइकिल के बीच हुई टक्कर में दो लोग जख्मी हो गए। जख्मी की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के ही गोही गांव निवासी साइकिल सवार दिनेश राम और माधोपुर निवासी बाइक सवार राजू कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद जुटे ग्रामीणों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां से बाइक सवार राजू कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है।
जब्कि तीसरी घटना जिले के समस्तीपुर – रोसड़ा मार्ग पर अंगार थाना क्षेत्र के राजेश्वर चौक के पास हुई, जहां दो बाइकों की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए । जख्मी की पहचान अंगार घाट थाना क्षेत्र के ही सुपौल का निवासी रमन कुमार और अनिल कुमार के रूप में की गई है। दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर किया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।