Bihar Budget 2025 : तेजस्वी यादव ने बजट को बताया जुमला, बोले – ‘यह बजट बिहार के हित में नहीं है, इन्हें सिर्फ सरकार बचाने की चिंता.’

Bihar Budget 2025 :  राष्ट्रीय जनता पार्टी के नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने विधानसभा में नीतीश कुमार सरकार द्वारा पेश किए गए बजट की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि बजट 3.17 लाख करोड़ रुपये का है, लेकिन राजस्व नहीं आ रहा है। उन्होंने सरकार से पूछा कि बात यहां तक ​​कैसे पहुंची। उन्होंने इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया बजट भी बताया। तेजस्वी यादव ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि बजट झूठ की सच्चाई से लिखा गया है। इन लोगों को सिर्फ सरकार बचाने की चिंता है।

तेजस्वी यादव ने कहा, “यह बजट बिहार के हित में नहीं है। उन्हें सरकार बचाने की चिंता है और हमें बिहार की चिंता है। पुरानी बातें कही जा रही हैं, जिसका बिहार के लोगों को कोई मतलब नहीं है। न कारखाने की बात हुई और न ही पलायन रोकने की। बिहार को केंद्र सरकार ने ठगा है और अब नीतीश कुमार भी खोखला बजट लेकर आए हैं।”

गौरतलब है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने आज 2025-26 का बजट पेश किया। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। इस बजट का आकार 3 लाख 17 हजार करोड़ होगा, जो पिछले वित्तीय वर्ष के बजट से करीब 38,169 करोड़ अधिक है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के लिए 60,964 करोड़, स्वास्थ्य विभाग के लिए 20,335 करोड़, गृह विभाग के लिए 17,831 करोड़, ग्रामीण विकास के लिए 16,093 करोड़ और ऊर्जा विभाग के लिए 13,484 करोड़ का प्रावधान किया गया है। बिहार सरकार ने छात्रवृत्ति की राशि 1 हजार से बढ़ाकर 2 हजार रुपये प्रतिमाह कर दी है। नीतीश सरकार ने महिलाओं के लिए कई घोषणाएं की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *