प्रभाष रंजन, दरभंगा | घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के नगमा गांव में बुधवार तड़के चोरों ने दो घरों में धावा बोलकर लाखों के गहने और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।
सिलिगुड़ी में रहने वाले परिवार के घर में चोरी
- गृहस्वामी आशुतोष झा अपने परिवार के साथ सिलिगुड़ी में रहते हैं।
- चोरों ने उनके घर में घुसकर बेटे के कमरे से गहने और कीमती सामान चुरा लिया।
- पड़ोसियों ने चोरी की सूचना फोन पर गृहस्वामी को दी, जिसके बाद उन्होंने घनश्यामपुर थाना को मामले की जानकारी दी।
- गृहस्वामी ने कहा कि चोरी गए सामान की सही कीमत वे घर आकर ही बता सकेंगे।
अकेली बुजुर्ग महिला को बनाया निशाना
- गृहस्वामी शांति देवी का बेटा ललित झा दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है।
- रोज की तरह खाना बनाकर सोने के बाद, रात करीब 12 बजे गेट खुलने की आवाज आई।
जब तक वह कुछ समझ पातीं, चोर उनके बेटे के कमरे से गहने और कपड़े लेकर फरार हो गए। - पुलिस जांच में जुटी, अभी तक नहीं मिली लिखित शिकायत…
थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। गृहस्वामी द्वारा अब तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों ने इलाके में रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।