न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेन रोड में बुधवार की दोपहर उचक्कों ने बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रहे पेंशनधारी पूर्व सैनिक की बाइक की डिक्की से करीब 60 हजार रुपये उड़ा लिया। पीड़ित ने मामले की सूचना नगर थाना पुलिस को दी सुचना पर पहुंची पुलिस ने जाँच आरम्भ कर दिया है।
इस सम्बंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाना क्षेत्र के जगदरा गाँव के निवासी पूर्व सैनिक श्रीमन नारायण पान्डेय(71 वर्षीय) ,पिता- स्व. धनराज पान्डेय मुनीम चौक स्थित इलाहाबाद बैंक से पेंशन के 60 हजार रुपये की निकासी कर घर जा रहे थे। निकासी की गई राशि बाइक की डिक्की में रखी थी। और मेन रोड स्थित बाटा शोरूम के समीप वह कुछ काम से रुके। इसी बीच उचक्कों ने डिक्की से पैसे गायब कर दिए और फरार हो गए। घटना की सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर तहकीकात में जुट गई।
नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी प्राप्त होने के साथ ही घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुँच कर जांच शुरू कर दी। आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर ली गयी है बहुत जल्द उन्हें पुलिस पकड़ लेगी।