राकेश कुमार गुप्ता
सिवान :नगर परिषद सिवान के कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव ने पदभार ग्रहण किया। मुख्य पार्षद सैम्पी गुप्ता एवं उपमुख्य पार्षद किरण गुप्ता सहित अन्य सभी पार्षदों ने बुके देकर उनका स्वागत किया है।

पदभार ग्रहण – करने के बाद अनुभूति श्रीवास्तव ने कहा कि वह मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद सहित अन्य सभी पार्षदों को साथ लेकर नियम संगत योजनाओं को धरातल पर उतारने की हर संभव कोशिश करेंगे। साथ ही नगरवासियो तक उनके हक की लाभकारी योजना पहुंचाएंगे।

उन्होंने कहा कि पदभार ग्रहण करते ही मालूम हुआ है कि शहर में कचरे की समस्या है ।अभी सारी समस्या का रिव्यू किया जा रहा है ।जिसका निदान जल्द से जल्द किया जाएगा ।
मौके पर मुख्य पार्षद सैम्पी गुप्ता एवं उपमुख्य पार्षद किरण गुप्ता सहित अन्य सभी पार्षदों व कर्मी मौजूद थे।