बक्सर की पावन भूमि पर 25 कृषि पदाधिकारियों ने प्राप्त किया ज्ञान

कृषि विज्ञान केन्द्र में दो दिवसीय प्रशिक्षण में सीखा जैव कीटनाशी का उपयोग और अनुप्रयोग                     बक्सर खबर। महर्षि विश्वामित्र की तपोस्थली और प्रभु श्रीराम व लक्ष्मण की शिक्षा स्थली बक्सर के लालगंज स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में जैव कीटनाशी एवं उसके अनुप्रयोग पर दो दिवसीय प्रसार कार्यकर्ता प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में कृषि विभाग के नवनियुक्त 25 कृषि पदाधिकारियों ने भाग लिया और जैव कीटनाशी के महत्व, उपयोग एवं व्यावहारिक जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक डॉ रामकेवल ने बताया कि अनाज, दलहन, तिलहन, सब्जी एवं फलों में विभिन्न प्रकार के कीटों का प्रकोप होता है, जिसका प्रबंधन जैव कीटनाशियों द्वारा करना आज के समय में अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि रासायनिक कीटनाशियों के अत्यधिक उपयोग से पर्यावरण एवं मानव स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। जैव कीटनाशी न केवल पर्यावरण के अनुकूल होते हैं, बल्कि मित्र कीटों एवं लाभकारी सूक्ष्मजीवों को भी सुरक्षित रखते हैं।

कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ देवकरन ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने नवनियुक्त कृषि पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र की गतिविधियों एवं कार्यप्रणाली की जानकारी दी। प्रशिक्षण में जैव कीटनाशियों के विभिन्न प्रकारों पर विस्तृत जानकारी दी गई, जिसमें फफूंद, जीवाणु, विषाणु, वानस्पतिक उत्पाद एवं फेरोमोन शामिल हैं। इसके तहत ट्राईकोडरमा हर्जियानम, ब्युवारिया बैसियाना, मेतारिजियम, बेसिलस थुरिन्जिएन्सिस, एनपीवी, फेरोमोन ट्रैप एवं ट्राईकोकार्ड आदि के उपयोग पर सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। कृषि विज्ञान केंद्र के हरिगोविंद ने बीज उद्यमिता विकास एवं सीड हब पर विस्तार से जानकारी दी, जबकि आरिफ परवेज ने प्रक्षेत्र भ्रमण कराकर विभिन्न प्रदर्शन इकाइयों को दिखाया। इस अवसर पर रवि चटर्जी, सरफराज अहमद खान सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में प्रियंका (सहायक निदेशक-शस्य), संस्कृति बी मौर्या (सहायक निदेशक-पादप रक्षा), प्रिया अभय (सहायक निदेशक-शस्य), राहुल वर्मा (अनु. कृ. पदाधिकारी), किशन कुमार (सहायक निदेशक-कृषि अभियंत्रण), शिवम वर्मा (प्र. कृ. पदाधिकारी) समेत कुल 25 कृषि पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *