Darbhanga | नोवा आईवीएफ फर्टिलिटी की वरिष्ठ फर्टिलिटी विशेषज्ञ डॉ. स्मृति स्पर्श और दरभंगा के जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन ने संयुक्त रूप से एमएम इमरजेंसी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर, डीएमसीएच आउटडोर, रामगंज, लहेरियासराय में आयोजित निःसंतान दंपतियों के लिए जागरूकता शिविर का उद्घाटन किया।
🔹 नि:संतान दंपतियों के लिए विशेषज्ञ काउंसलिंग
डॉ. स्मृति स्पर्श ने बताया कि जिन दंपतियों को लंबे समय से संतान प्राप्ति में कठिनाई हो रही है, उन्हें इस शिविर का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी निम्नलिखित समस्याओं से जूझ रहा है, तो उन्हें जल्द से जल्द फर्टिलिटी विशेषज्ञ से संपर्क करना चाहिए:
✅ एक साल से अधिक समय से गर्भधारण करने में असफलता
✅ बार-बार गर्भपात होना
✅ आईयूआई (IUI) या आईवीएफ (IVF) विफल होना
✅ पीसीओएस (PCOS), एंडोमेट्रियोसिस या गर्भाशय में फाइब्रॉएड की समस्या
✅ कम या शून्य शुक्राणु संख्या
✅ फैलोपियन ट्यूब से जुड़ी समस्याएं
📞 पंजीकरण और जानकारी के लिए संपर्क करें:
📌 6200435394, 7294056411
🔹 जिलाधिकारी ने किया जागरूकता अभियान पर जोर
📢 दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि निःसंतान दंपतियों को अंधविश्वास से बचकर चिकित्सा पद्धति को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि:
✔ “आज भी कई लोग झाड़-फूंक, ओझा-तांत्रिक के चक्कर में पड़ जाते हैं और अपराध तक कर बैठते हैं।”
✔ “विज्ञान ने निःसंतानता के इलाज के लिए कई नई तकनीकें विकसित की हैं, जिनका लाभ लेना चाहिए।”
✔ “हर किसी के घर में खुशियों की किलकारी गूंजे, इसके लिए समाज में जागरूकता फैलाना जरूरी है।”
🔹 महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर
🌸 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने महिलाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि:
✔ “महिलाओं की शिक्षा और सशक्तिकरण से पूरा परिवार शिक्षित और जागरूक होता है।”
✔ “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान को सफल बनाने के लिए समाज को एकजुट होना चाहिए।
✔ “अगर बेटियों को शिक्षा और अवसर मिलेंगे, तो देश तेजी से तरक्की करेगा।”