Barbigha:-बरबीघा में अब मरीजों को सीटी स्कैन कराने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.बरबीघा में ही एक नया एडवांस सीटी स्कैन सेंटर खोला गया है, जिससे मरीजों को बेहतर और सस्ती चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी.
पहले, सड़क दुर्घटनाओं में घायल या मस्तिष्क संबंधी बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को स्कैन कराने बाहर जाना पड़ता था.अब यह सेवा बरबीघा में ही उपलब्ध होगी. बरबीघा के फैजाबाद रोड में इसकी शुरुआत हो चुकी है.क्षेत्र के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ रामानंद प्रसाद सिंह, डॉ आनंद कुमार आदि के द्वारा फीता काटकर इसका उद्घाटन किया गया.
इस संबंध में एडवांस सिटी सेंटर से जुड़े प्रमोद चंद्रवंशी ने बताया कि . बेहतर सीटी स्कैन के अलावा एचडी एक्स-रे की सुविधा भी उपलब्ध है. इसके अलावा समस्त दांतों का एक साथ एक्सरे के लिए ओपीजी की सुविधा भी शुरू की गई है. यही नहीं अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था भी एक ही कैंपस में मरीजों को उपलब्ध हो जाएगी.
उन्होंने बताया कि मरीज को पहले सीटी स्कैन करवाने के लिए बाहर का रुख करना पड़ता था. जिससे मरीजों को न केवल परेशानी बल्कि अत्यधिक खर्च और समय की बर्बादी से जूझना पड़ता था. अब इन सब परेशानियों से मरीजों को छुटकारा मिल जाएगा. गौरतलब हो कर बरबीघा में खोला गया एडवांस सीटी स्कैन सेंटर जिले का पहला निजी सीटी स्कैन सेंटर है. इससे पहले यह सुविधा केवल सदर अस्पताल शेखपुरा में ही उपलब्ध थी.