महिला सशक्तिकरण और नशा मुक्ति का गूंजा स्वर

माउंट लिट्रा जी स्कूल के बच्चों ने न्यायालय परिसर में प्रस्तुत किया नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम                                           बक्सर खबर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्थानीय इटाढ़ी रोड स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल के विद्यार्थियों ने न्यायालय परिसर में नारी सशक्तिकरण एवं नशा मुक्ति को केंद्र में रखकर एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम ने समाज में जागरूकता फैलाने और सकारात्मक बदलाव का संदेश देने का कार्य किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह सहित फैमिली कोर्ट के न्यायाधीश मनोज कुमार, एडीजे प्रथम विजेंद्र कुमार, एडीजे द्वितीय पीडी मिश्रा सहित अन्य न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे।

विद्यार्थियों ने अपने प्रभावशाली अभिनय एवं संवादों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण और नशा मुक्ति जैसे गंभीर मुद्दों पर समाज को जागरूक किया। नाटक ने दर्शकों को महिलाओं के अधिकारों की रक्षा एवं नशे के दुष्प्रभावों पर सोचने को मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में लोक नृत्य, कविता पाठ एवं समूह गायन जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं, जिनमें भारतीय संस्कृति की समृद्धि और महिलाओं की शक्ति को दर्शाया गया। मुख्य अतिथि हर्षित सिंह ने कहा, “इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में जागरूकता फैलाने का प्रभावी माध्यम हैं। बच्चों का उत्साह और उनकी सामाजिक सोच प्रशंसा योग्य है।” फैमिली कोर्ट के न्यायाधीश मनोज कुमार ने भी युवाओं की भागीदारी को समाज में सकारात्मक बदलाव का संकेत बताया।स्कूल प्रशासन एवं शिक्षकों ने इस आयोजन के लिए सभी अतिथियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *