शराब तस्करों को लूटने वाले गिरोह के आठ सदस्य गिरफ्तार

-कब्जे से बरामद हुए 36 हजार व 23 लीटर शराब
बक्सर खबर। शराब की तस्करी करने वालों को एक गिरोह रात के वक्त रास्ते में लूट लेता था। पिछले कुछ दिनों से लगातार ऐसी घटनाएं डुमरांव से लेकर रघुनाथपुर स्टेशन के मध्य हो रही हैं। इसकी सूचना डुमरांव पुलिस को मिली। शनिवार की रात पुलिस ने ऐसा करने वालों को दबोचने के लिए जाल बिछाया। जिसमें कुल सात युवक गिरफ्तार किए गए। उनके कब्जे से 23 लीटर शराब व 36,500 रुपये बरामद किए गए। यह जानकारी रविवार को पत्रकार वार्ता के दौरान डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने दी।

उन्होंने मीडिया को बताया कि शनिवार की रात पुलिस ने पुख्ता सूचना मिली। गिरोह ने बरुना और लालू हाल्ट के मध्य ट्रेन में सफर करने वाले तस्करों को लूटा और एनएच 922 की तरफ बढ़ चले। पुलिस पहले से प्रतापसागर बीएड कॉलेज के पास तैनात थी। कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें तुर्कपुरवा के हैदर खान, शाहीद खान, प्रीतम कुमार, मझरिया के निखिल सिंह पिता संजय सिंह व जयराम यादव पिता महेंद्र यादव, उज्जवल सिंह, रंजीत कुमार मिश्रा ग्राम बरुना व रवि यादव शामिल हैं। गिरफ्तारी में नया भोजपुरी ओपी के प्रभारी मनीष कुमार व उनकी टीम शामिल रही।

यूपी के स्टेशनों से ही करते थे शराब तस्करों का पीछा
बक्सर खबर। शराब तस्करों को लूटने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोचने में सफलता हासिल की है। यह खबर पुलिस को पता कैसे चली। यह जानने के प्रयास में जब सूत्रों से संपर्क किया गया तो पता चला कि उत्तर प्रदेश के स्टेशनों से ही तस्करों की रेकी होने लगती थी। मौका देखकर छोटे स्टेशनों पर यह अपराधी उन्हें लूट लेते थे। और उसे बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे। अपने यहां एक कहावत है, हींग लगे न फिटकरी, रंग चोखा। अपराधी कुछ ऐसा ही कर रहे थे। शनिवार की रात भी इन लोगों ने यही काम किया। जिसकी सूचना लूट का शिकार हुए तस्करों ने ही पुलिस को दे दिया। फिर क्या था, पुलिस ने तत्परता दिखाई और सभी को रंगेहाथ माल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *