Samastipur Crime News : समस्तीपुर शहर में इन दिनों महिलाओं से सोने की चेन छिनतई की घटना में काफी इजाफा हुआ है। आए दिन शहर के गली मोहल्ले सेकोई न कोई घटना सुनने को मिल रही है। ताजा मामला शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर की है, जहां रविवार की शाम दरवाजे पर एक बाइक रुकने की आवाज पर घर से बाहर निकली एक बुजुर्ग महिला से बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली। इसको लेकर पीड़ित महिला की ओर से मुफस्सिल थाने में आवेदन दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मोहनपुर रोड निवासी शिक्षक मिथिलेश कुमार की मां इंदु वर्मा अपने घर के बाहर पर बैठी थी। इसी दौरान दरवाजे पर एक बाइक के रुकने पर वह बाहर निकली। इससे पहले की वह बाइक सवार से कुछ पूछ पाती, इसी दौरान बाइक पर पीछे बैठा एक युवक उनकी सोने की चेन झपट लिया।
इस दौरान हुई खींच तान में आधी चेन उनके हाथ में ही रह गई। आधी टूटी हुई चेन और उसका लॉकेट बदमाश लेकर फरार हो गए। इस घटना के बाद उनके द्वारा शोर मचाए जाने पर आसपास के लोग जुटे, लेकिन तब तक बाइक सवार बदमाश फरार हो गए थे। बदमाशों की संख्या दो बताई गई है जो एक ही बाइक पर सवार थे।
बता दें कि शहर में इन दिनों छिनतई की घटना लगातार बढ़ रही है। अभी पिछले दिनों मोहनपुर रोड के ही विवेक विहार मोहल्ला में पुलिस की वर्दी के रंग का कपड़ा पहने बदमाशों ने भाकपा-माले की महिला नेत्री से सोने की चेन झपट लिया था। वहीं शिवरात्रि के दिन बदमाशों ने थानेश्वर स्थान मंदिर में दर्जन भर महिलाओं के गले से चेन और जितिया उड़ा लिए थे।
इस मामले में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि महिला से चेन छीनने की वारदात सामने आई है। घटना को लेकर एक आवेदन मिला है पूरे मामले की जांच की जा रही है।