इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। इस्लामपुर नगर परिषद क्षेत्र स्थित शिक्षक कॉलोनी में बीती रात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए करीब 4.50 लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया।
पीड़ित गृहस्वामी सुबोध कुमार ने बताया कि उनकी बहन की सालगिरह के अवसर पर वह अपने परिवार के साथ पटना गए हुए थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर का मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारी व गोदरेज का ताला भी तोड़ दिया।
आज सोमवार की सुबह पड़ोसियों ने देखा कि सुबोध कुमार के घर का दरवाजा खुला हुआ है और ताले टूटे पड़े हैं। इस बात की सूचना मिलते ही सुबोध कुमार तुरंत इस्लामपुर पहुंचे। घर में घुसते ही उन्होंने पाया कि सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। गोदरेज और अन्य अलमारियों के ताले टूटे हुए थे।
जांच करने पर पता चला कि घर से करीब दो लाख रुपये नगद और सोने-चांदी के कीमती जेवर गायब थे। चोरी गए सामान की कुल अनुमानित कीमत 4.50 लाख रुपये बताई जा रही है।
पीड़ित ने तुरंत इस्लामपुर थाना में चोरी की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और चोरों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है।
हालांकि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोग आशंकित और दहशत में हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन से रात के गश्त बढ़ाने और सुरक्षा कड़ी करने की मांग की है।
- राजगीर कुंड परिसर में भिक्षावृत्ति से 14 बच्चों को छुड़ाया गया
- चिप्स और कुरकुरे के पैकेट में मिले अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप
- बिहारशरीफ स्मार्ट सिटीः वार्ड 39 में यह नाली-सड़क है या नौटंकी? खुद देख लीजिए
- इंस्पायर अवार्ड योजनाः इस बार 163 बच्चों के इनोवेशन आइडिया का चयन
- 2019 बैच के दारोगा की दर्दनाक मौत से गांव में पसरा मातम