Darbhanga में होली और रमजान पर कोई गड़बड़ी नहीं होगा बर्दाश्त! प्रशासन अलर्ट!

Darbhanga | बेनीपुर के बहेरा थाना परिसर में होली और रमज़ान को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) शंभूनाथ झा ने की। इस दौरान उन्होंने कहा कि होली और रमज़ान दोनों ही भाईचारे के पर्व हैं, इसलिए इन्हें शांति और सौहार्द के साथ मनाना चाहिए।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

➡ प्रशासन ने अफवाहों पर ध्यान न देने और संदिग्ध सूचनाओं की जानकारी तुरंत प्रशासन को देने की अपील की।
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग बढ़ा दी गई है, अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
शराबबंदी सख्ती से लागू रहेगी, अवैध शराब बेचने और पीने वालों पर होगी कार्रवाई।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध, उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई

अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी (SDPO) आशुतोष कुमार ने कहा कि डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। अगर कहीं डीजे बजाया गया, तो उसे जब्त कर संबंधित पक्षों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा

होली में हंगामा करने वालों पर होगी सख्ती

होली के दौरान हंगामा या उपद्रव करने वालों पर प्रशासन कड़ी नजर रखेगा।
सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
शराब बेचने या पीने वालों पर पुलिस विशेष निगरानी रखेगी।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बैठक में मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने आम जनता से अपील की कि वे अपने-अपने पर्व शांतिपूर्ण और खुशी के साथ मनाएं। किसी भी तरह के विवाद से बचें और प्रशासन को सहयोग करें।

बैठक में मौजूद रहे:

🔹 बीडीओ प्रवीण कुमार
🔹 थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी
🔹 भाजपा नेता पिंटू झा
🔹 शंकर भगवान पूर्वे
🔹 रामधनी झा
🔹 प्रेम कुमार झा
🔹 मोहम्मद इकबाल
🔹 क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *