सभी धर्मों का सम्मान ..कांग्रेस का है आह्वान – डाॅ मनोज पांडे

होली मिलन समारोह मे सभी वर्गों के लोगों ने की  शिरकत

बीआरएन बक्सर । जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय परिसर मे जिलाध्यक्ष डॉ मनोज पांडे के नेतृत्व मे होली मिलन समारोह हर्षोल्लास और उत्साह के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमीटी के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार पांडे ने आगत अतिथियों का स्वागत पगड़ी बांधकर एवं मिष्ठान्न खिलाकर किया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मनोज पांडे ने पूरे जिले से आए कार्यकर्ताओं को शांतिपूर्ण ढंग से उत्साहपूर्वक सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने का संकल्प दिलवाया । सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे होली, ईद ,रमजान, चैत रामनवमी आदि सभी धर्मों के पर्वों का सम्मान करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से मनायेंगें। डॉ पांडे ने प्रेस को बताया कि कांग्रेस कार्यालय पर विगत कई दशकों के बाद अंतिम पायदान में रहने वाली माताएं ,अति पिछड़ा वर्ग एवम मुसलमान भाइयों व बहनों ने अति उत्साह के साथ होली मिलन समारोह मे हिस्सा लिया एवम होली की अग्रिम शुभकामना दिया। इससे प्रतीत होता है की कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो सद्भावना व प्रेम के धागों से बांधकर सभी संप्रदायों व धर्मों का सम्मान करते हुए लोगों से एक साथ रहने एवम उत्साह पूर्वक अपने अपने पर्वों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का आह्वान करती है।

उक्त होली मिलन समारोह में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ प्रमोद कुमार ओझा, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव श्रवण तिवारी, सत्येंद्र ओझा ,कामेश्वर पांडे ,राजा रमन पांडे ,पंकज उपाध्याय, वीरेंद्र राम, लक्ष्मण उपाध्याय, जय राम राम, त्रिलोकी नाथ मिश्रा, रोहित उपाध्याय ,उपेंद्र ओझा, विकास कुमार ओझा, अभिषेक कुमार, संजय कुमार पांडे ,कमल पाठक, नीलू मिश्रा ,गुप्तेश्वर चौबे ,अजय यादव ,बबन तुरहा, दीपक कुमार, निर्मला देवी ,कुमकुम देवी, रूनी देवी ,सरस्वती देवी, रजिया खातून, शाहिद सहित हजारों की संख्या मे लोगों ने होली मिलन समारोह में शिरकत कर आपसी सौहार्द के साथ होली मनाने का संकल्प लिया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *