सारण :- पानापुर प्रखंड के भोरहाँ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ललन महतो ऊर्फ ललन फकीर के भोरहाँ स्थित आवास पर गुरुवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
इस होली मिलन समारोह में पंचायत के प्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोग शामिल हुए। सभी ने एक दूसरे को अबीर एवं गुलाल लगाकर बधाई दी।
इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि ललन महतो ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है दोस्तपरिवार एवं समाज को जोड़ने का त्यौहार है।
इस मौके पर उपमुखिया प्रतिनिधि बिपिन साह, उपेन्द्र कुमार, रितेश सिंह, सुनील सिंह, पवन बाबा, महेश पाण्डेय, अशोक सिंह, विजय सिंह, अमिका राय, हरेंद्र मांझी, वीरेंद्र प्रसाद सहित अन्य वार्ड सदस्य एवं अन्य लोग उपस्थित थे।