एमजीसीयू में रसायन विज्ञान के अग्रिम क्षेत्रों पर होगा दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

एमजीसीयू में रसायन विज्ञान के अग्रिम क्षेत्रों पर होगा दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

पूर्वी चंपारण:  महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में आगामी 19 एवं 20 मार्च 2025 को रसायन विज्ञान के अग्रिम क्षेत्रों पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (ICFAC-2025) का आयोजन होगा,जिसमे रसायन विज्ञान के क्षेत्र में नवीनतम शोध, उभरते रुझान और वैज्ञानिक नवाचारों पर चर्चा की जायेगी।

सम्मेलन में विज्ञान जगत के ख्यातिप्राप्त अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक शिरकत करेगे।जिसमे जर्मनी के अर्लांगेन स्थित फ्रेडरिक अलेक्जेंडर यूनिवर्सिटी के प्रो. स्वेतलाना बी. त्सोगोएवा,अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित सिटी कॉलेज के प्रो. महेश के. लक्ष्मण प्रो. कौशिक मलिक यूनिवर्सिटी ऑफ जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीकाप्रो. सुरेन्द्र प्रसाद द यूनिवर्सिटी ऑफ द साउथ पैसिफिक (USP), सुवा, फिजी सहित कई ख्यातिनाम वैज्ञानिकों के नाम शामिल है।साथ इसमें देशभर से 25 से अधिक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय वक्ता अपने अनुसंधान और विशेषज्ञता साझा करेंगे। इस सम्मेलन में 200 से अधिक शोधार्थियों एवं प्रतिभागियों की भी भागीदारी रहेगी।

सम्मेलन के अध्यक्ष एवं संयोजक, रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. देवदत्त चतुर्वेदी ने बताया कि इस सम्मेलन के माध्यम से हम वैश्विक वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं को एक मंच प्रदान कर रहे हैं, जहाँ वे नवीनतम अनुसंधान पर विचार-विमर्श कर सकेंगे और रसायन विज्ञान के उभरते पहलुओं पर चर्चा करें। यह सम्मेलन विज्ञान एवं नवाचार के क्षेत्र में नए दृष्टिकोण और अनुसंधान सहयोग को प्रोत्साहित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *