शहर को अतिक्रमण मुक्त करने व यातायात सुविधा को सुदृढ़ करने को लेकर डीएम के निर्देश पर सदर एसडीओ के पहल पर नगर परिषद के माध्यम से किया गया आवंटन का कार्य
थोक फल के लिए 35 दुकानें, थोक सब्जी के लिए 26 दुकानें तथा मिनी थोक (फड़िया) फल के लिए 14 दुकानें व मिनी थोक (फड़िया) सब्जी के लिए 33 दुकानें सहित थोक फल व सब्जी मिलाकर कुल 61 दुकानें तथा मिनी थोक फल व सब्जी के लिए कुल 47 दुकानें हुई आवंटन
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा शहरी क्षेत्र में वर्षों से थोक फल व सब्जी बिक्रेताओं को जगह आवंटन का चली आ रही समस्या अब समाप्त हो गया है। इसमें थोक फल-सब्जी व मिनी थोक (फड़िया) को भी शामिल किया गया है।
इसके लिए शहर से बाहर बुधौल बस पड़ाव के समीप एनएच-20 के पास जगह आवंटन किया गया है, जिसमें कुल 108 थोक व मिनी फल-सब्जी बिक्रेताओं को लॉटरी के माध्यम से दुकानें आवंटन की गई है। बता दें कि शहर के मुख्य मार्ग पर लगने वाली जाम व अतिक्रमण सहित स्वच्छता को लेकर डीएम रवि प्रकाश के निर्देश पर सदर एसडीओ अखिलेश कुमार के पहल पर नगर परिषद द्वारा जगह आवंटन कराया गया है।
सदर एसडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि शहर के मुख्य मार्गों पर फल व सब्जी बिक्रेताओं से यातायात सहित अतिक्रमण व स्वच्छता की समस्या गंभीर हो चुकी थी। जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा इसे शहर से बाहर शिफ्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए थोक व मिनी (फड़िया) फल-सब्जी बिक्रेताओं के कुल 108 दुकानें अभी तक आवंटन किया गया है।
इसके अलावा जो लोग छूट गये हैं, उनके द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार बाद में आवंटन किया जायगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 35 थोक फल बिक्रेता, 26 थोक सब्जी बिक्रेता तथा 14 मिनी (फड़िया) फल बिक्रेता व 33 मिनी (फड़िया) सब्जी बिक्रेता शामिल है। इस प्रकार थोक फल व सब्जी बिक्रेताओं में अब तक कुल 61 दुकानदार तथा
मिनी (फड़िया) फल व सब्जी बिक्रेताओं अब तक कुल 47 दुकानदार शामिल है। सदर एसडीओ ने बताया कि थोक फल बिक्रेताओं को 12/20 स्क्वायर फीट, थोक सब्जी बिक्रेताओं को 12/18 स्क्वायर फीट तथा मिनी (फड़िया) सब्जी व फल बिक्रेताओं को 10/6 क्वायर फीट दुकान आवंटन किया गया है।
उन्होंने बताया कि गुरूवार को आवंटित स्थल पर सभी फल-सब्जी थोक व मिनी (फड़िया) बिक्रेताओं को लॉटरी के माध्यम से दुकान आवंटन करा दिया गया है। साथ ही आवंटित स्थल पर लाईट की भी सुविधाएं करा दी गई है। नगर परिषद के द्वारा जल्द ही पेयजल और शौचालय की व्यवस्था करा दिया जायगा।