क्या बिहार फिर चुनेगा डबल इंजन सरकार? BJP का नया कैंपेन सॉन्ग — ‘चमके बिहार, गमके बिहार’ | VIDEO

पटना | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियां तेज हो गई हैं और सभी पार्टियां अपने प्रचार अभियान में जुट गई हैं। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना नया कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है, जिसका नाम है – ‘चमके बिहार, गमके बिहार, अमृतकाल में दमके बिहार’। इस गाने को BJP के चुनावी प्रचार का अहम हथियार माना जा रहा है, जिसमें एनडीए सरकार की उपलब्धियों और केंद्र की योजनाओं को प्रमुखता से दिखाया गया है।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

BJP के कैंपेन सॉन्ग में विकास का एजेंडा

करीब 3 मिनट 43 सेकंड के इस प्रचार गीत में बिहार के विकास कार्यों और डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को हाईलाइट किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि वीडियो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपेक्षाकृत कम स्क्रीन स्पेस मिला, जबकि BJP के नेताओं को ज्यादा फोकस किया गया है।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

BJP के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े ने इस सॉन्ग को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा –

“अमृतकाल में बदल रहा है बिहार, फिर एक बार डबल इंजन सरकार।”

मोदी के साथ सिर्फ पांच बार दिखे नीतीश, BJP नेताओं को ज्यादा स्क्रीन स्पेस

इस कैंपेन वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सिर्फ पांच बार एक साथ दिखाया गया है। इसके विपरीत, BJP के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को ज्यादा स्क्रीन स्पेस मिला है। इससे साफ संकेत मिलता है कि BJP इस चुनाव में खुद को लीड रोल में प्रोजेक्ट करने की रणनीति अपना रही है।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

केंद्र की योजनाओं और बिहार के विकास कार्यों को किया हाईलाइट

BJP के इस प्रचार वीडियो में केंद्र सरकार की योजनाओं को प्रमुखता दी गई है, जिनमें –

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
पीएम किसान सम्मान निधि
आयुष्मान भारत योजना
प्रधानमंत्री आवास योजना
अंत्योदय योजना

इसके अलावा बिहार के प्रमुख विकास कार्यों को भी दिखाया गया है, जिनमें –

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

▶️ पटना एम्स
▶️ पटना मेट्रो परियोजना
▶️ महात्मा गांधी सेतु का पुनर्निर्माण
▶️ बिहार म्यूजियम
▶️ नालंदा विश्वविद्यालय
▶️ मखाना और अन्य उत्पादों की ब्रांडिंग
▶️ राजगीर इंटरनेशनल स्टेडियम

BJP की रणनीति क्या संकेत देती है?

BJP के इस कैंपेन सॉन्ग से साफ है कि पार्टी ‘डबल इंजन सरकार’ के विकास मॉडल को चुनावी एजेंडा बना रही है। साथ ही, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीमित स्क्रीन स्पेस देकर BJP अपने नेतृत्व को ज्यादा मजबूत दिखाने की कोशिश कर रही है

अब देखने वाली बात यह होगी कि इस प्रचार अभियान का बिहार की जनता पर कितना असर पड़ता है और क्या BJP इस रणनीति से चुनावी बढ़त बना पाती है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *