:मृतक के पिता ने लगाया ससुराल वालों पर हत्या का आरोप।
:मामले की तफ्तीश मे जुटी पुलिस।
रंजीत कुमार/मधेपुरा:मधेपुरा के आलमनगर थाना क्षेत्र मे नवगाछिया वासा के समीप एक तालाब के किनारे लावारिश हालत मे मिली 23 वर्षीय युवक का शव, मृतक के पिता ने लगाया ससुराल वालों पर हत्या का आरोप, मामले की तफ्तीश मे जुटी पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा सदर अस्पताल मधेपुरा।
दरअसल मामला मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र का है जहाँ आज अहले सुबह एक युवक का शव तालाब किनारे मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है । वहीं मृतक की पहचान उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर वार्ड संख्या 07 निवासी रंजीत कुमार सिंह के 23 वर्षीय पुत्र करण कुमार के रूप में की गयी है। शव मिलने की सूचना मिलते हीं स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। मौके वारदात पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं मृतक करण कुमार के पिता रंजीत कुमार सिंह ने अपने पुत्र की हत्या का आरोप ससुराल पक्ष पर लगाया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम करण अपने ससुराल आलमनगर के नवगछिया वासा के मनियारी टोला गया था। लेकिन अगली सुबह गाँव के समीप एक तालाब किनारे उसका शव मिला। पिता रंजीत कुमार सिंह का कहना है कि करण की हत्या चाकू से सिर और मुंह पर वार कर की गई है। उन्होंने बताया कि दो साल पहले करण की शादी हुई थी और उसकी एक छोटी बच्ची भी है।
उन्होंने कहा कि करण और उसकी पत्नी को बड़े लाड़-प्यार से रखा जाता था, लेकिन कुछ समय से स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। मृतक के पिता के अनुसार करण की पत्नी का लौआलगान के एक युवक से अवैध संबंध था। इस बात को लेकर करण को लगातार धमकियां मिल रही थीं कि अगर वह ससुराल पहुंचा तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। परिवार का आरोप है कि इन्हीं धमकियों के बीच मंगलवार की शाम करण अपनी ससुराल गया था।
जहां उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी गई और शव को तालाब किनारे फेंक दिया गया।मृतक के पिता रंजीत कुमार सिंह ने भावुक होकर बताया कि उनकी बहू देखने में सुंदर थी, जबकि उनका बेटा थोड़ा श्यामला था। इस वजह से भी उनके बेटे को प्रताड़ित किया जाता था। घटना की सूचना मिलते हीं आलमनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इस हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, पुलिस जांच में जुट गई है सभी तकनिकी अनुसन्धान एंव जांच प्रक्रिया के बाद बहुत जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा और जो दोषी होगा उसको शिनाख्त कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।