समर सीजन में मुंबई से यूपी-बिहार आने वाले यात्रियों के समर स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है। इस ट्रेन का स्टॉपेज भोपाल मंडल के संत हिरदाराम नगर, विदिशा और बीना स्टेशन में दिया गया है।

भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता नवल अग्रवाल ने बताया कि गाड़ी संख्या 09189/09190 मुंबई सेंट्रल-कटिहार विशेष ट्रेन (02-02 ट्रिप) चलाई जा रही है। 22 और 29 मार्च को यह मुंबई सेंट्रल स्टेशन से शुरू होगी।



