फुटकर सैरात के नाम पर करीब एक दशक से अधिक समय तक चले वसूली का मुद्दा धीरे-धीरे तूल पकड़े।

क्राइम न्यूज़ एडिटर गुरुदेव कुमार खगड़िया।
खगड़िया/परबत्ता में स्थानीय फुटकर सैरात के नाम पर करीब एक दशक से अधिक समय तक चले वसूली का मुद्दा धीरे-धीरे तूल पकड़ने जा रहा है. अब जबकि इस वसूली के संबंध में अंचल से लेकर नगर पंचायत ने हाथ खड़े कर दिए और पदाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि इस तरह का ना ही कोई डाक अंचल प्रशासन की तरफ से और ना ही नगर पंचायत की ओर से हुआ है. साथ ही इस तरह का कोई आदेश जारी किया गया है.

मामले को लेकर गुरुवार को सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया. हटिया बाजार स्थित सीपीएम कार्यालय में सीपीएम के जिला नेता हरे राम चौधरी की अध्यक्षता में सभी दल के नेताओं ने एक प्रस्ताव पास कर संयुक्त रूप से कहा कि आखिर 12 वर्षों से सैरात के नाम पर जो राशि वसूली गई, वह राशि किसके खाते में जा रहा था ? वहीं राजद नेता अखिलेश्वर दास ने बताया कि फुटकर दुकानदार से जबरन वसूली गई राशि का हिसाब कौन देगा. साथ ही छोटे-मोटे गरीब दुकानदारों से जबरन वसूली पर कार्रवाई की मांग की गई.

वही माले नेता अरुण दास ने कहा कि प्रखंड के चौक – चौराहा पर वाहनों से जबरन वसूली का आरोप लगाते हुए राशि के लेखा-जोख की मांग की. वहीं नेताओं ने संयुक्त रूप से बताया कि पूरे मामले को लेकर जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल जिलापदाधिकारी से मिलकर आवेदन सौंपेगा. साथ ही मामले को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा.

बैठक में जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुबोध, भाकपा के अंचल मंत्री कैलाश पासवान, सीपीआईएम के अंचल मंत्री नवीन चौधरी, कांग्रेस के प्रभाकर यादव, सीपीआईएमएल के जिला सचिव अरुण दास, नवोदित किसान संघ के अध्यक्ष रामानुज चौधरी, जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव आदि उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *