धीरे-धीरे गर्मी बढ़ने लगी है। इसके साथ ही लोगों के घरों में पंखा, कूलर, एसी चलने लगे हैं। इससे बिजली लोड बढ़ रहा है।

बिजली के लोड में भी बीते कुछ दिनों में 20 से 25 प्रतिशत तक लोड बढ़ गया है। अचानक से जिले में बिजली की खपत करीब 200 मेगावाट को पार कर गई है। जबकि यह एक सप्ताह पहले तक 175 मेगावाट के आसपास थी।

दिन में गर्मी का लोड अधिक रहता है और शाम में कम जाता है। क्योंकि शाम के समय मौसम में थोड़ी ठंडक रहती है। लेकिन जिस तरह से दिन में गर्मी बढ़ रही है, अगले दो-तीन सप्ताह में बिजली की खपत 250 मेगावाट को पार कर सकती है।

लोड बढ़ने के साथ ही बिजली के फॉल्ट की शिकायतें भी धीरे-धीरे बढ़ने लगी हैं। शाम में ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज उड़ने की शिकायतें आने लगी हैं।

फिलहाल, वोल्टेज के उतार-चढ़ाव पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। जिले के रामदयालु, एसकेएमसीएच, मोतीपुर और मुशहरी चारों ग्रिड में फूल लोड बिजली की आपूर्ति हो रही है।

फुल बिजली आपूर्ति होने से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। गर्मी में बिजली व्यवस्था दुरुस्त होने से उपभोक्ताओं को परेशानी नहीं होगी।
