भोजपुरी गायक की हत्या मामले में नामजद प्राथमिकी के बाद एक व्यक्ति गिरफ्तार ; अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी


CHHAPRA DESK –  सारण जिला के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत महम्मदपुर हाई स्कूल के समीप बीते दिन भोजपुरी गायक सत्येन्द्र राय उर्फ मुनटुन माही की चाकू मारकर हत्या के मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई में एक अभियुक्त गिरफ्तार का जेल भेज दिया है. जबकि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. बताते चलें कि भोजपुरी गायक की हत्या मामले में मृतक के भाई रविन्द्र राय ने 11 नामजद एवं चार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें गड़खा थाना क्षेत्र के मैकी गांव निवासी रणधीर कुमार सिंह, कुणाल सिंह, गुलशन कुमार सिंह, शिवराज सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, राजू सिंह, गुड्डू सिंह, राजू सिंह, सोनू सिंह, रवि सिंह और चंदन सिंह शामिल हैं.

Add

रविंद्र राय ने पुलिस को बताया है कि भाई योगेंद्र राय छोटे भाई सत्येंद्र राय भतीजा सोनू कुमार के साथ शुक्रवार की रात 10:30 बजे महम्मदपुर गांव से अपने गांव मीठेपुर लौट रहे थे. वह जैसे ही महम्मदपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास पहुंचे तो देखा कि हरबे हथियार से लैस होकर आरोपित वहां खड़े थे. इसके पहले कि वह कुछ समझ पाते, आरोपियों ने उन्हें और उनके भाई भतीजा को चारों ओर से घेर लिया और सभी आरोपियों ने उसके भाई सत्येंद्र राय को पकड़ लिया.

इस बीच चाकू निकाल कर जान से मारने की नीयत से सत्येंद्र की छाती के नीचे प्रहार किया गया. इस हमले में सत्येन्द्र जख्मी हो वहीं गिर गया एवं खून बहने लगा. उसके गिरने के समय वहां पर काफी प्रकाश था. जख्मी हालत में सत्येंद्र राय को गड़खा सीएचसी ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में गड़खा थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बताया कि एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Loading




79

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *