दिव्यांग क्रिकेट की कोर कमेटी की बैठक आज रायपुर में, श्रीलंका दौरे के लिए टीम का होगा चयन

रायपुर: डिफरेंटली-एबल्ड क्रिकेट कौंसिल ऑफ इंडिया की कोर कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आज दिनांक 5 अप्रैल 2025 को शाम 6 बजे से रायपुर के होटल एंट्री प्वाइंट में आयोजित की जा रही है। इस बैठक में संघ के प्रशासनिक व खेल संबंधी कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।इस बैठक का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग क्रिकेट को पूरे भारत में सभी राज्यों,जिलों में विकसित कर खेल के माध्यम से दिव्यांग खिलाड़ियों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने है एवं आगामी श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम का चयन करना है।

बैठक की अध्यक्षता कोर कमेटी के अध्यक्ष श्री रविकांत चौहान और सुरेन्द्र लोहिया करेंगे। चयन समिति के सदस्य कोचिंग स्टाफ, तथा अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहेंगे। कोर कमेटी के सदस्य के रूप में गुजरात से दीपेन गांधी, नितेंद्र सिंह,गुरनाम सिंह, मुंबई से अदीस जैन,महाराष्ट्र से धीरज हरदे,गिरीश सेवते,कल्पेश गायकर,वेस्ट बंगाल से उत्पल मजूमदार,हैदराबाद से चंद्रभान गिर,विदर्भ से संजय भोसकर, आंध्र प्रदेश से मधुसूदन नायक,मध्यप्रदेश के संजय तोमर, छत्तीसगढ़ से अभिषेक सिंह,हरियाणा से दीपक बरहाणा ,बिहार से राकेश कुमार गुप्ता भी भाग लेगे।

मिटिंग के अहम मुद्दे

1. दिव्यांग क्रिकेट का पूरे देश में जोनल लेवल,जिला लेवल पर संगठन विस्तार करना है।

2. कोर कमेटी के सदस्यों के लिए कार्य वितरण!

3. दिव्यांग क्रिकेटर सहित कोचिंग स्टाफ ,स्कोरर स्टाफ के लिए कोचिंग की व्यवस्था बनाना है।

4. भारत बनाम श्रीलंका सीरिज के लिए भारतीय टीम की घोषणा

भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम का श्रीलंका दौरा आगामी 29 अप्रैल से प्रस्तावित है, जिसमें भारत और श्रीलंका के बीच 5 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच बंगलोर शहर मे खेले जाएंगे।बैठक के उपरांत चयनित खिलाड़ियों की सूची प्रेस को जारी कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *