Barbigha:-जिले के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान संत मेरीस इंग्लिश स्कूल में शनिवार को ऐकडेमिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शेखपुरा के एसडीएम राहुल सिन्हा और एएसपी डॉ राकेश कुमार शामिल हुए.सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत संस्थान के प्राचार्य प्रिंस पीजे एवं निदेशिका दीप्ति के एस ने पौधा, शाल एवं मोमेंटों देकर किया.
मुख्य अतिथि राहुल सिन्हा ने कहा की बच्चों को अपनी लक्ष्य का निर्धारण बचपन से करना चाहिए ताकि उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कोशिश करते रहे.इस मौके पर संस्थान के ग्रुप नर्सरी से यूकेजी तक में स्कूल टॉपर रहे शिवान्स कुमार (98.9%), ग्रुप प्रथम से पाचवीं तक में राघव कुमार (98.9%) ग्रुप छह से आठवीं तक में दिव्यम सिंह (99.9%), ग्रुप नवमी से बारहवीं तक में आशीष कुमार (96.6%) को एसडीएम राहुल सिन्हा ने मोमेंटों और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. सम्मान पाने वाले अन्य स्कूल टॉपरो में रिशव
राज, शिवान्स कुमार, आइशा राज, ताशू, रीदित सिंह, अदित्या यादव, दिलशाद रहमानी, राघव, श्रेष्ट सिंह, आकांक्षा कुमारी, दिव्यम सिंह, अदिति कुमारी, आशीष कुमार एवं प्रिय कुमारी का नाम शामिल है. इस मौके पर एएसपी राकेश कुमार ने कहा की प्रत्येक अभिभावक अपने सारा जमा पूंजी अपने बच्चों के शिक्षा में लगाए ताकि आपका बच्चा सफल इंसान बन सके.यदि आपका बच्चा सफल हो गया तो आप अपनी सारी जरूरते बाद में भी पूरा कर सकते है.
लेकिन यदि आपने बहुत कुछ जमा करके रख दिया हो और आपका बच्चा कपूत बन गया हो तो फिर आपका सारा कुछ बेकार हो जाएगा. इस मौके पर सत्र 2024-25 में 100% उपस्थिति दर्ज करने वाले छात्र-छात्राओं में परी, अनिमेष, रेयान्श, संतोष आराध्या, हिमांशु, खुशी, निधि, दिलखुश, असीम, राजनंदनी, दिलखुश, स्नेह मधुर, रिशु, अमित, आयुषी रानी, आलेस्टीन, चाहत, सरगुन सुमंत, काजल, संध्या, मनीष, स्वप्निल, सिमरन, आलिया, सुहाना, संताणु, रिशु, सोनाली, अर्चना, अन्वेष, मानवी, हिमांशु, रिया, सत्यम, केशव, नंदनी, साहिल रजक, पटेल पुरुषोत्तम, मौसम, प्राची,
अंजली अमृत, सरस्वती, गौरी, शिवानी, लक्ष्मी, गगन, किशन एवं अमन कुमार को एसडीएम राकेश कुमार ने मोमेंटों एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया.इस आयोजन को लेकर संस्थान के छात्र-छात्राओ एवं अभिभावकों में काफी उत्साह देखा गया.इस मौके पर संस्थान के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद थे.