जय मां साक्षात काली की पूजा अर्चना के बाद प्रसाद के रूप में वितरण हुआ चूड़ और भूरा, पूजारी ज्योतिषाचार्य विनोद इंडिया के तत्वधान में आयोजित किया गया भव्य पूजा और प्रसाद वितरण
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा जिला मुख्यालय से छह किलो मीटर दूरी पर नवादा-जमुई पथ पर स्थित कादिरगंज में ठठेरा जाति का बना जय मां साक्षात काली मंदिर बिनोद धाम में भव्य मकर संक्रांति मेला का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर के श्रद्धालु दर्षन करने पहुंचे और पूजा पाठ के बाद चूड़ा-भूरा का प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजद के प्रदेष सचिव सह नवादा लोकसभा के पूर्व राजद प्रत्याषी श्रवण कुषवाहा सहित सैंकड़ों गणमाण्य लोग व श्रद्धालु शामिल हुए।
श्री कुषवाहा ने कहा कि इस मंदिर में पूजा करने नवादा ही दूसरे जिले के लोग भी आते हैं और अपनी मन्नतें मांगते हैं। उन्होंने कहा कि हर लोगों के सहयोग से आज इस मंदिर की आस्था काफी बढ़ गई है। कादिरगंज से आंती रोड जाने वाली मार्ग पर रानी हट्टी स्थित जय मां साक्षात काली मंदिर की महिमा इतना अद्भुत है कि जो लोग मन्नतें मांगते हैं वह अवष्य पूरा होता है। सुख-समृद्धि व संतान की प्राप्ति के लिए दूर-दूर से इस मंदिर में पूजा करने लोग आते हैं।
हर साल की तरह इस साल भी मकर संक्रांति मेला में लोगों की आस्था देखते बन रहा था। मंदिर के पुजारी ज्योतिषाचार्य विनोद इंडिया बताते हैं कि प्रत्येक साल चैत नवरात्रि पर कलष यात्रा निकाली जाती है, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेने आते हैं। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर मंदिर है वह ठठेरा जाति का जमीन है, जिसे वर्षों पूर्व ठठेरा जाति व अन्य जातियों के सहयोग से निर्माण किया गया था।
वर्तमान में इस मंदिर का ख्याति बिहार ही नहीं बल्कि कई राज्यों में मषहुर है। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति मेला हर साल मंदिर परिसर में 13 जनवरी को आयोजित किया जाता है। इसके लिए श्रद्धालु स्वेच्छा से दान देते हैं। ठठेरा जाति के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र प्रसाद आर्य ने कहा कि इस मंदिर के आसपास ठठेरा जाति का काफी जमीन है, जिसपर धर्मषाला बनाने का प्रस्ताव है।
मकर संक्रांति मेला में ठठेरा जाति के समाजसेवी रवि कुमार धमौल, बिहार प्रदेष ठठेरा संघ के मीडिया प्रभारी पत्रकार सूरज कुमार, नवादा जिला ठठेरा संघ के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र प्रसाद आर्य, बजरंगदल के जितेन्द्र प्रताप जीतू, विष्व हिन्दू परिषद के कैलाष प्रसाद विष्वकर्मा, नवीन कुमार सिन्हा देष प्रेमी, सत्येन्द्र प्रसाद सिन्हा तथा षिक्षक रितेष कुमार सहित
कई गणमाण्य लोग मौजूद थे। इसके सफल आयोजन में संत श्रवण नाथ गुप्ता, अर्जून ब्रह्मा, पंडित राजीव मिश्रा, जय प्रकाष, महेन्द्र प्रसाद, काली चरण, मुरारी जी, राणा जी एवं रानी हट्टी तथा कादिरगंज व आंती के ग्रामीण जुटे रहे।