सीएसपी का एस्बेस्टस तोड़कर चोरी ; पुलिस ने आधा दर्जन चोरों को किया गिरफतार


Add

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के जनता बाजार थाना क्षेत्र स्थित सीएसपी का एस्बेस्टस तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं सूचना के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई थी. इसी क्रम में पुलिस ने आधा दर्जन चोरों को गिरफतार किया है. इस मामले में सी०एस०पी० संचालक चंद्र प्रकाश द्वारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि अज्ञात चोरों द्वारा एस्बेसट्स तोड़ कर सी०एस०पी० के अंदर से प्रिंटर, लैपटॉप, बैट्री, यूपीएस, 5000 कैश, सीसीटीवी का डीभीआर स्टोरेज चोरी कर लेने की घटना कारित की गयी है. इस संबंध में चंद्र प्रकाश के लिखित आवेदन के आधार पर जनताबाजार थाना कांड सं0-71/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. तकनीकी अनुसंधान एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर 06 अभियुक्त को चोरी गयी समानों के साथ गिरफ्तार किया गया एवं 01 विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया.

कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अपराधियों में जनता बाजार थाना क्षेत्र के जनता बाजार निवासी संदीप सोनी, शिवटोला निवासी प्रिंस कुमार, भटवलिया निवासी आकाश कुमार, दयालपुर गांव निवासी राजन साह, लहलादपुर गांव निवासी श्याम कुमार, मनु कुमार शामिल हैं. इनके साथ एक विधि विरुद्ध बालक को निरूद्ध किया गया है. जिनके पास से इनवर्टर-01, बैट्री-01, प्रिंटर-01 बरामद किया गया है. छापामारी टीम में जनताबाजार थानाध्यक्ष एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.

Add

Loading

79

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *