Chhapra: जलालपुर प्रखंड अवस्थित सर्वोदय विद्यालय, जलालपुर का निरीक्षण जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी को उक्त विद्यालय के नए भवन (G+1) निर्माण हेतु प्राक्कलन तैयार कराकर उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।
अंचलाधिकारी, जलालपुर को उक्त विद्यालय की संपूर्ण भूमि का अविलंब सीमांकन करने तथा उक्त विद्यालय एवं बगल में अवस्थित टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के आसपास सभी सरकारी भूमि को चिह्नित कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। साथ ही सर्वोदय विद्यालय के सामने अवस्थित एक बड़े पोखरे के जीर्णोद्धार हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी, जलालपुर एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, जलालपुर को अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।
उप विकास आयुक्त को उक्त पोखरे के जीर्णोद्धार एवं अधिक से अधिक विकसित करने हेतु पर्यवेक्षण करने का निदेश दिया गया। प्रभारी प्राचार्य, सर्वोदय विद्यालय को जल्द ही उक्त विद्यालय के प्रबंध समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित करने हेतु संचिका उपस्थापित करने का निदेश दिया गया।
निरीक्षण के समय जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जलालपुर, अंचलाधिकारी, जलालपुर तथा प्रभारी प्राचार्य, सर्वोदय विद्यालय तथा उनके सभी शिक्षक एवं कर्मी उपस्थित थे।