Barbigha:-22 जनवरी को शेखपुरा में होने वाले विरोध प्रदर्शन की तैयारी को लेकर सीपीआई कार्यकर्ताओं की बरबीघा आंचल कमेटी के बैठक आयोजित की गई। शनिवार को पार्टी कार्यालय में बैठक कर 22 जनवरी को होने वाले विरोध प्रदर्शन की सफलता पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए सीपीआई के जिला सचिव प्रभात पांडे ने कहा भाजपा सरकार किसानों के खिलाफ कार्य कर रही है। किसान विरोधी कानून के खिलाफ किसान इतनी कड़ाके की ठंड में भी आंदोलन कर रहे हैं। खाद की कालाबाजारी और अनुदान की राशि में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा।
इस बैठक में भूलेश्वर यादव, निधिश कुमार गोलू, मालती देवी, पवित्र पासवान, धुरी पासवान, अवधेश रविदास, नंदे राम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।