डीजीपी के आदेश के बाद पुलिस एसोसिएशन में मचा हड़कंप ; DGP ने कहा पदधारक वर्दी पहन कर ही आएं पुलिस मुख्यालय, अन्यथा…


PATNA DESK – बिहार पुलिस की कमान संभालते ही 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय कुमार ने जो कहा था वो करते हुए भी नजर आने लगे है. दरअसल डीजीपी ने पद संभालते ही स्पष्ट कहा था कि पुलिस व्यवस्था को सशक्त और प्रभावी बनाना उनकी प्राथमिकता होगी. इसकी शुरुआत हो चुकी है. लगातार जारी आदेशों के जरिए यह दिखाई भी दे रहा है. इसी क्रम में डीजीपी ने एक बड़ा सख्त आदेश जारी किया है. यह आदेश बिहार पुलिस एसोसिएशन के पदधारकों से जुडा हुआ है.

Add

डीजीपी ने अपने आदेश ने पुलिस मैनुअल का हवाला देते हुए बेहद गंभीर बिंदुओं को उठाते आदेश जारी करते हुए नियम तय कर दिया है कि अब पुलिस एसोसिएशन और बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदधारकों को निर्धारित वर्दी में ही न केवल पुलिस मुख्यालय आना होगा बल्कि अप्वाइंट लेकर पदाधिकारियों से मिलना होगा. साथ ही अपनी सरकारी कर्तव्यों का भी निर्वहन करे. यानि अब बिहार पुलिस मुख्यालय में पुलिस यूनियन से जुड़े सभी को वर्दी पहनकर ही आना होगा.

 

Loading




48

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *