न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोमवार को पिरामल फाउंडेशन के नेतृत्व में जिला एनजीओ फोरम (DNF) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमे जिले के 3 प्रमुख गैर-सरकारी संगठनों ग्रामीण स्वरोजगार उन्न्यान एवं शोध संस्थान रेडरी, जय प्रभा ग्रामीण विकास मंडल, सामाजिक लोक-सेवा ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य एनजीओ की उपलब्धियों और चुनौतियों पर चर्चा करना और पंचायत स्तर पर सामूहिक प्रयासों के माध्यम से सामाजिक विकास को बढ़ावा देना था।
बैठक के दौरान सभी एनजीओ अपनी परियोजनाओं के अनुसार पंचायतों को अपनाएं और वहां नियमित सेवाएं प्रदान करेंगे। आगामी 26 जनवरी की ग्राम सभा में सभी एनजीओ अपने पंचायत क्षेत्रों में सक्रिय रूप से भाग लेंगे और सही विषय चयन प्रक्रिया को सुगम बनाएंगे। पंचायत स्तर पर आरकेएस (RKS), जेएएस (JAS), वीएचएसएनसी (VHSNC) और जीपीपीएफटी(GPPFT) समितियों के सशक्तिकरण के लिए पिरामल फाउंडेशन एनजीओ को सहयोग प्रदान करेगा। एनजीओ को अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन में प्रस्ताव दाखिल करने के लिए प्रेरित किया जाएगा, जिसमें पिरामल फाउंडेशन सहायता करेगा। फरवरी 2025 में पंचायत स्तरीय विकास कार्यों की प्रगति और योजनाओं के लिए एक व्यापक बैठक आयोजित की जाएगी। सभी एनजीओ ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि वे समाज के वंचित और भटके हुए लोगों के लिए काम करेंगे और उन्हें मुख्यधारा में जोड़ने के प्रयास करेंगे।
बैठक के अंत में, सभी सदस्यों ने एकजुट होकर समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्गों के उत्थान के लिए सामूहिक रूप से काम करेंगे। यह भी तय किया गया कि पंचायत स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, आजीविका और महिलाओं के सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी जाएगी। NGO सदस्यों द्वारा अपने उयलब्धि और सफलता की कहानी को साझा किया गया। वही पिरामल फाउंडेशन के नेतृत्व में यह बैठक सामूहिक प्रयासों से विकास कार्यों को प्रभावी बनाने और समुदाय को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बैठक में पिरामल फाउंडेशन के विभिन्न प्रतिनिधि भी बैठक में उपस्थित रहे, जिनमें डिस्ट्रिक्ट लीड चन्दन प्रसाद, प्रोग्राम मैनेजर सैय्यद अकरम, प्रोग्राम लीडर राहुल कुमार, सिद्धार्थ गौतम, प्रोग्राम ऑफिसर अतुल कुमार और सतीश कुमार, तथा गांधी फेलो मोहम्मद रिजवान और सचिन कुमार शामिल थे।