न्यूज़ विज़न। बक्सर
व्यवहार न्यायालय के आदेश का अनुपालन नहीं करना भोजपुर जिला के नवादा थाना के दरोगा जी को महंगा पड़ गया। जब कोर्ट ने अगले आदेश तक उनके तनख्वाह के भुगतान पर रोक लगा दिया है।
न्यायिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त आदेश को कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मनोज कुमार प्रथम ने दिया है। मामला विधि वाद संख्या 08 /2016 से संबंधित है जहां संबंधित पुलिसकर्मियों ने न्यायालय के आदेश का बार-बार अनदेखी किया था। कोर्ट ने इसे गंभीरता से लेते हुए भोजपुर जिले के नवादा थाना के थानाध्यक्ष के वेतन पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दिया है और कार्यालय पुलिस अधीक्षक भोजपुर को आदेश के प्रति के साथ पत्र निर्गत किया गया है। एसपी भोजपुर से क्यों ना थानाध्यक्ष के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की जाए।